देवघर : झारखंड पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन सात सूत्री मांगों को लेकर आज से काला बिल्ला लगायेंगे. आंदोलन को लेकर देवघर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू ने संयुक्त जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में सभी थाने में जनसंपर्क कर पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों से आंदोलन में सहयोग की अपील की.
प्रथम चरण के आंदोलन में इंस्पेक्टर सहित एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. द्वितीय चरण में 20 फरवरी को पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी एसपी व समादेष्टा कार्यालय के सामने सामूहिक उपवास रखकर ड्यूटी करेंगे. इसके बाद भी अगर मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो 28 फरवरी से चार मार्च तक इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन की मुख्य मांगों में सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा बंद करने, दिल्ली पुलिस व अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड पुलिस को भी 13 माह का वेतन देने, सातवें वेतनमान के अनुशंसा के अनुरुप वर्दी भत्ता, राशन मनी, धुलाई भत्ता व प्रशिक्षण भत्ता देने, एसीपी, एमएसीपी का गणना लाभ नियुक्ति तिथि से देने, शहीद-मृत पुलिसकर्मियों के आश्रित पुत्र की नौकरी हेतु निर्धारित उम्र सीमा में छूट दिलाने आदि शामिल है.
मौके पर पुलिस एसोसिएशन के सचिव नागेंद्र झा, उपाध्यक्ष कमल नयन शर्मा, मेंस एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव योगेश सिंह व कोषाध्यक्ष भरत कुमार आदि मौजूद थे. इधर, दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू मधुपुर व देवीपुर भी गये तथा आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया.