मधुपुर : नावा पतरो हॉल्ट व मधुपुर के बीच रेलवे पोल संख्या 297/4 के पास ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला का हाथ कट गया. जबकि उसका चार वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरपीएफ व मीडिया कर्मियों की मदद से जब उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया तो […]
मधुपुर : नावा पतरो हॉल्ट व मधुपुर के बीच रेलवे पोल संख्या 297/4 के पास ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला का हाथ कट गया. जबकि उसका चार वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरपीएफ व मीडिया कर्मियों की मदद से जब उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया तो वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे.
घायल अवस्था में एक घंटे तक मां-बेटे तड़पते रहे. रेलवे अस्पताल में अव्यवस्था देखने के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये व हंगामा करने लगे सूचना मिलने लगभग एक घंटे के बाद चिकित्सक पहुंचे तो दोनों को रेलवे अस्पताल से देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. घायल बेटे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
कैसे हुई घटना
पटवाबाद सलैया मुस्लिम टोला निवासी महिला लोड़ो चार साल के बेटे के साथ रेहान रेलवे पटरी पार कर रही थी. इस दौरान दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गयी. हादसे में महिला का बायां हाथ कट गया, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना रेलवे ट्रेक मैन ने गेटमैन को दी. गेट मैन ने मधुपुर स्टेशन में इसकी सूचना दी.
इसके बाद डाउन गौंडा-आसनसोल ट्रेन को नावा पतरो के पास रुकवा कर दोनों घायल को ट्रेन में चढ़ा कर मधुपुर स्टेशन लाया गया. जहां आरपीएफ व मीडिया कर्मियों ने मदद कर दोनों को रेलवे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने पर लोग भड़क उठे.
- आरपीएफ व मीडिया कर्मियों ने पहुंचाया रेलवे अस्पताल
- लगभग एक घंटे तक तड़पते रहे दोनों मां-बेटे
- देर से पहुंचे डॉक्टर, प्राथमिक इलाज कर देवघर किया रेफर
- ट्रैक मैन की पड़ी नजर तो गैंगमैन को की थी खबर