Advertisement
किसान हो रहे तबाह, कृषि मंत्री उड़ रहे हेलीकॉप्टर में : चुन्ना
सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के सारठ के पथरड्डा पहाड़ के बगल में जीरामारनी मैदान में रविवार को पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सम्मेलन किया. पूर्व विधायक ने कहा कि किसान तबाही में जी रहे हैं और कृषि मंत्री हवाई सफर कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव में […]
सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के सारठ के पथरड्डा पहाड़ के बगल में जीरामारनी मैदान में रविवार को पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सम्मेलन किया. पूर्व विधायक ने कहा कि किसान तबाही में जी रहे हैं और कृषि मंत्री हवाई सफर कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव में वास्तविक जीत कार्यकर्ताओं की होती है.
उन्होंने कहा कि मंत्री विधायक सभी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही बनते हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है, सभी सचेत रहे हैं, योजनाओं में लूट हो रही हैं, जनता ठग सा महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि हर योजना में कमीशन मांगी जा रही है.
जिससे जनता त्राहिमाम है. मौके पर शालीग्र्रम मंडल, सुधीर यादव, बम शंकर यादव, दिलीप सिंह, सुधीर शाही, इंद्रजीत सिंह, मकरूद्दीन अंसारी, जयप्रकाश यादव, कृष्णा मेहरा,संतोष मेहरा, नरेश मेहरा, गोपाल सोरेन, जयदेव यादव, विनोद यादव, कामदेव मेहरा,रजाउल अंसारी, रामदेव मंडल, रसिक सोरेन, अवधेश सिंह, अखिलेश सिंह समेत पथरड्डा, बोचबांध, नवादा वबसाहाटांड पंचायत के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement