Advertisement
देवघर : पंचायत उपचुनाव है या लोकसभा चुनाव, स्कूलों के संचालक परेशान, फोन से जब्त किये जा रहे स्कूल वैन
देवघर : जिले के कुछ पंचायतों में उपचुनाव को लेकर 19 दिसंबर को मतदान होना है, लेकिन जिला प्रशासन की तैयारियों को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे यह लोकसभा का चुनाव है. प्रशासन की ओर चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षा बलों, मतपेटियों एवं आवश्यक सामग्रियों के आवागमन के लिए वाहनों […]
देवघर : जिले के कुछ पंचायतों में उपचुनाव को लेकर 19 दिसंबर को मतदान होना है, लेकिन जिला प्रशासन की तैयारियों को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे यह लोकसभा का चुनाव है. प्रशासन की ओर चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षा बलों, मतपेटियों एवं आवश्यक सामग्रियों के आवागमन के लिए वाहनों का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.
अब डीटीओ कार्यालय से वाहन जब्त करने के लिए स्कूलों को फोन कर धौंस दी जा रही है. पंचायत उप चुनाव के लिए स्कूल वाहनों को जब्त करने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने-आने में काफी परेशानी होगी. माता-पिता व अभिभावकों को ही अब अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाना होगा.
अगर माता-पिता व अभिभावकों को फुर्सत नहीं मिल तो बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं पहुंच पायेंगे. इसका सीधा असर पढ़ाई पर पड़ेगा. जबकि कायदे से स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर वाहन जमा करने का निर्देश जारी करना था. लेेकिन, अधिकांश स्कूल प्रबंधन को नोटिस का तामिला नहीं कराया गया.
नोटिस तामिला कराने की जवाबदेही पुलिस विभाग को दी गयी. लेकिन, नोटिस को तामिला कराने की बजाय ‘एड्रेस नॉट फाउंड’ लिखकर नोटिस नहीं भेजी गयी. सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कुछ स्कूलों के प्रबंधन को फोन कर अविलंब वाहन जमा करने का फरमान सुना दिया गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा फोन पर अनुरोध भी किया गया पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया गया.
अभी ड्राइवर भी नहीं है. ऐसे में वाहन को पहुंचाना संभव नहीं है. अनुरोध को दरकिनार करते हुए फरमान सुनाया गया कि अभी तुंरत गाड़ी पहुंचाओ. वरना कार्रवाई निश्चित है. आनन-फानन में कुछ स्कूलों के प्रबंधन द्वारा गाड़ी को जैसे-तैसे उपलब्ध कराया गया.
जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनाव संपन्न कराने के लिए 100 गाड़ियाें की जरूरत है, जबकि अबतक 59 गाड़ियां ही जमा हो पायी है.
डीटीओ ऑफिस से फोन कर वाहन जमा करने की मिल रही धौंस
एक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि डीटीओ कार्यालय के एक कर्मी फोन कर स्कूल वैन जमा करने का दबाव दे रहे हैं. डीटीओ कार्यालय से फोन आता है कि पंचायत उपचुनाव को लेकर अपनी वैन जमा कर दें. स्कूल की ओर से मजबूरी बताने के बाद भी वे कुछ नहीं सुनते.
स्कूल वैन जमा करने की नोटिस नहीं मिलने व बच्चों को होने वाली परेशानी की बात कहने पर फोन करने वाले नाराज होग गये. कहा कि नोटिस तामिला करा दिया गया है, वैन जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं स्कूल संचालक
‘वाहन लेने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया. सोमवार की शाम करीब पांच बजे फोन कर बताया गया कि डीटीओ ऑफिस से बोल रहा हूं. पुलिस बाले आपका पता नहीं ढूंढ पाये. इसलिए आप तुंरत स्कूल का वाहन जमा करायें.
साथ ही नोटिस रिसीव करें. अनुरोध किया कि अभी ड्राइवर नहीं है. इस पर बोला गया कि हम नहीं जानते हैं. आप ड्राइवर को बुलाकर वाहन जमा करायें.’
एसडी मिश्रा, निदेशक, मैत्रेय स्कूल देवघर
चुनाव के लिए गाड़ी जमा करने की नोटिस 15 दिसंबर को भेजी गयी थी. जिसमें 17 दिसंबर तक गाड़ी जमा करने का निर्देश मिला था. गाड़ी जब्त होने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है. अभिभावकों से ही अपने स्तर से बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने की बात कही गयी है.
गौरव शंकर, प्राचार्य, संत कोलंबस स्कूल, देवघर
नाम-पता मालूम, फिर भी एड्रेस नाॅट फाउंड
प्राइवेट स्कूलों के वाहनों को चुनाव कार्य में इस्तेमाल के लिए बैठक में निर्णय लिया गया था. निर्णय के अनुसार स्कूल प्रबंधन को नोटिस के लिए सूची तैयार करना था. सूची के आधार पर ही नोटिस को तामिला कराना था.
नाम व पता उल्लेख था तो किस वजह से नोटिस निर्धारित पता पर नहीं पहुंचायी गयी. जिला परिवहन कार्यालय से फोन कर वाहनों को पहुंचाने के साथ-साथ नोटिस रिसीव करने का आदेश क्यों दिया गया.
कहते हैं अधिकारी
पंचायत उपचुनाव को लेकर वाहनों को जब्त किया गया है. वाहन मालिकों को सूचना भेजी गई थी. अभी और भी वाहन पकड़े जायेंगे. अगर पर्याप्त वाहन मिल गये तो स्कूल की गाड़ियों को छोड़ दिया जायेगा.
जयवर्धन कुमार, सीओ, देवघर
‘इलेक्शन में वाहनों को जमा लेने के लिए पहले नोटिस भेजी जाती है. अगर वे मना करते हैं. तो भी हमारे पास इलेक्शन में जबरदस्ती गाड़ी को ड्यूटी पर लगाने का पावर रहता है. एक-दो स्कूल ने परेशानी बतायी. एक ही गाड़ी हो तो ड्यूटी पर नहीं लगायेंगे. जिसकी अनुमति दे दी गयी है. इसके अलावा कोई कंप्लेन नहीं आया है.
विशाल सागर, एसडीओ सह प्रभारी डीटीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement