Advertisement
पालोजोरी : कार्यकर्ताओं की बदौलत ही जीती है राजनीितक दल
पालोजोरी : आगामी लोकसभा चुनाव(मिशन 2019) को लेकर सारठ विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने बंसबुटिया मैदान में विभिन्न बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी गिले शिकवे को भूलकर पार्टी के हित […]
पालोजोरी : आगामी लोकसभा चुनाव(मिशन 2019) को लेकर सारठ विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने बंसबुटिया मैदान में विभिन्न बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी गिले शिकवे को भूलकर पार्टी के हित में कार्य करने का आह्वान किया.
कहा कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही कोई नेता व पार्टी जीत दर्ज करते है. उन्होने सभी कार्यकर्ताओं को आपस में मिलजुल कर 2019 में जीत के लिए अभी से ही प्रचार अभियान में जुटजाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि सभी कार्यकर्ता आम लोगों के कार्य को लेकर कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं.
कार्यकर्ताओं को जरूरत मंदों के लिए हमेशा तैयार रहने का मंत्र भी दिया. इस मौके पर बंसबुटिया, बुढ़वाडंगाल, बेलडीह, लोरियो, नावाडीह, नगरिया, पिछड़ी, पातटीपी सहित अन्य गांवों के कार्यकर्ता जुटे थे. मौके पर विष्णु राय, उपेंद्र मंडल, रामचंद्र यादव, आशीष रुज, रविन्द्र रुज, कालो सेन आदि मौजूद थे.
कई योजना का किया शिलान्यास:
कृषि मंत्री ने बुधवार को कुंजबोना पंचायत के छह व बंसबुटिया पंचायत के आठ परकुलेशन टैंक(रिसाव तालाब), विधायक मद से कुंदुआटांड़ में पीसीसी, कुजबोना में शौचालय व कपसा में मांझी थान का शिलान्यास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement