Advertisement
देवघर : बबुआ व छोटू धपरा की तलाश में छापेमारी
देवघर : आशाराम केशान रोड निवासी अभिषेक कुमार राय को गोली मार कर घायल किये जाने की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला अभिषेक के भाई छोटू कुमार के बयान पर दर्ज किया गया. मामले में बबुआ सिंह व छोटू धपरा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि वह […]
देवघर : आशाराम केशान रोड निवासी अभिषेक कुमार राय को गोली मार कर घायल किये जाने की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला अभिषेक के भाई छोटू कुमार के बयान पर दर्ज किया गया.
मामले में बबुआ सिंह व छोटू धपरा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि वह अपने घर पंडित सुंदर लाल मिश्रा रोड के समीप पानी भर रहा था और अभिषेक सुंदर लाल मिश्रा रोड वाले घर से आशाराम केशान रोड स्थित खरना कोठी वाला घर पैदल जा रहा था. उसी रोड में चापानल के पास बबुआ खड़ा था, जो अभिषेक को रोककर बात करने लगा. इतने में बबुआ ने कमर से पिस्तौल निकाला और जान मारने की नीयत से अभिषेक को गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी. अन्य लोगों की मदद से अभिषेक को मेधा सेवासदन पहुंचाया गया. घायल हालत में अभिषेक ने उसे बताया कि दो दिन पूर्व जब वह शराब दुकान बंद कर रहा था, तभी बबुआ व छोटू ने आकर शराब मांगी थी.
दुकान बंद कर रहा था इसलिए उनलोगों को शराब नहीं दी थी. उसी वजह से अभिषेक पर जानलेवा हमला किया गया है. बबुआ व छोटू धपरा की तलाश में एसआइटी गठित कर छापेमारी करायी जा रही है. बबुआ के कई करीबी सहित रिश्तेदारों व अन्य को नगर थाना बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की. वहीं बबुआ की खोजबीन के लिए नगर पुलिस की एक टीम को छापेमारी के लिए उसके मामाघर गोड्डा भेजा गया है.
घायल अभिषेक का इलाज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां के डॉक्टर द्वारा उसके पेट की सर्जरी की बात कही गयी है. परिजनों के मुताबिक अभिषेक की हालत गंभीर है. 72 घंटे तक देखने के बाद ही डॉक्टर कुछ स्पष्ट जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement