27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर-गिरिडीह एनएच पर विदेशी शराब जब्त, जब्त शराब असली है या नकली इसकी फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी

मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर एनएच पर सुग्गापहाडी के निकट से पुलिस ने 60 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त किये गये सभी शराब रॉयल स्टेग ब्रांड का बताया जाता है. इसकी कुल कीमत तीन लाख 31 हजार 200 रुपये है. उक्त शराब तस्करी कर बिहार भेजा जा रहा था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललन कुमार […]

मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर एनएच पर सुग्गापहाडी के निकट से पुलिस ने 60 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त किये गये सभी शराब रॉयल स्टेग ब्रांड का बताया जाता है. इसकी कुल कीमत तीन लाख 31 हजार 200 रुपये है. उक्त शराब तस्करी कर बिहार भेजा जा रहा था.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग को देख कर शराब तस्करों ने वाहन को सुग्गापहाड़ी में ही छिपा दिया और पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहे थे. इसी क्रम में उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि शराब से लदा एक टाटा 407 आधा डाला का वाहन सुग्गापहाड़ी के पास छिपा कर रखा गया है.
इसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो से सूचना को साझा किया. उनकी तत्परता से वाहन पकड़ा गया. हालांकि इस क्रम में चालक व उप चालक वहां से फरार हो चुका था. वाहन जांच के दौरान देखा गया कि रूई के बोरे के नीचे 60 कार्टून विदेशी शराब है. सभी में बोतल के रेपर में पंजाब निर्मित दर्शाया गया है. प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल रॉयल स्टेग का प्वाइंट है.
कुल 1440 बोतल शराब है. उन्होंने बताया कि बोतल में प्रत्येक की कीमत 230 रुपया अंकित है. शराब तस्कर इसे बिहार ले जाने के प्रयास में थे. लेकिन पुलिस की तत्परता से सफल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि जब्त वाहन बिना नंबर की है. लेकिन इसके इंजन व चेचिस नंबर और अन्य स्रोतों से वाहन मालिक व तस्कर का पुलिस पता लगा रही है.
उन्होंने बताया कि जब्त शराब असली है या नकली इसकी फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी. लेकिन देखने पर यह नकली शराब प्रतीत होता है. बताते चले कि दो माह पूर्व भी मधुपुर पुलिस ने एनएच से पटवाबाद के निकट से ही 50 कार्टून रॉयल स्टेग विदेशी शराब जब्त किया था. मौके पर इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो मौजूद थे. घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें