27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल अधिकार पर कार्य के लिए पुरस्कृत होंगे सांसद निशिकांत

देवघर : बाल अधिकार पर कार्य करने वाले सांसदों का समूह (पीजीसी) स्वानिती व यूनिसेफ इंडिया ने बाल अधिकार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के टॉप-5 सांसदों में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को भी चुना है. 17 नवंबर को दिल्ली के चिन्मय मिशन में इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. सांसद निशिकांत को भेजे गये […]

देवघर : बाल अधिकार पर कार्य करने वाले सांसदों का समूह (पीजीसी) स्वानिती व यूनिसेफ इंडिया ने बाल अधिकार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के टॉप-5 सांसदों में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को भी चुना है. 17 नवंबर को दिल्ली के चिन्मय मिशन में इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
सांसद निशिकांत को भेजे गये आमंत्रण-पत्र में कहा गया है कि संसद में बाल अधिकारों और कल्याण के प्रति आपके प्रयासों को लेकर पार्लियामेंट्रियन अवार्ड फॉर चाइल्ड राइट्स से पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर सांसदों का समूह (पीजीसी) बच्चों के साथ बातचीत, बाल अधिकारों पर वार्ता का भी आयोजन किया गया है.
इसमें सर्वश्रेष्ठ सांसदों के मूल्यवान विचार से बच्चों को अवगत कराया जायेगा.
हाशिये वाले बच्चों को आवाज देने की होगी कोशिश : इस आयोजन के पीछे पीजीसी की मंशा है कि सबसे हाशिये पर बैठे बच्चों व किशोरों को एक मंच प्रदान कर उनकी आवाज को बल प्रदान किया जाय. बच्चों को बताया जायेगा कि उनके लिए सबसे सुरक्षित व सहायक जगह स्कूल है. बच्चों में उनके अधिकार को लेकर जागरूकता पैदा की जायेगी.
बच्चे यह भी जानेंगे कि एक सांसद उनके अधिकार के लिए क्या करते हैं? 14 से 20 नवंबर तक बाल अधिकार पर प्रचार-प्रसार : पीजीसी के अनुसार, राष्ट्रीय बाल दिवस 14 नवंबर से विश्व बाल दिवस 20 नवंबर तक बच्चों के अधिकारों का समर्थन और प्रचार करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. बच्चों के लिए बेहतर दुनिया बनाने का प्रयास होगा.
विदित हो कि 20 नवंबर 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों को लेकर विश्व बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. भारत ने भी 1992 को बाल अधिकार पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस दायित्व को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें