22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन के बैनर तले किया गया धरना-प्रदर्शन

देवघर : मोहनपुर प्रखंड परिसर सोमवार को महागठबंधन के बैनर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार की गरीब व मजदूर विरोधी नीति के कारण भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है. किसान व मजदूरों की हालात बदतर है. मोहनपुर प्रखंड में पानी के अभाव में फसलें मर चुकी […]

देवघर : मोहनपुर प्रखंड परिसर सोमवार को महागठबंधन के बैनर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार की गरीब व मजदूर विरोधी नीति के कारण भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है. किसान व मजदूरों की हालात बदतर है. मोहनपुर प्रखंड में पानी के अभाव में फसलें मर चुकी है. मोहनपुर प्रखंड को सुखाड़ घोषित कर राहत कार्य चलाया जाये.
इस दौरान किसानों को फसल बीमा का भुगतान, किसानों का ऋण व बिजली बिल माफी, मोहनपुर सीएचसी में पर्याप्त डॉक्टर की नियुक्ति समेत 21 मांगों से संबंधित पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपी गयी. इस मौके पर नागेश्वर सिंह, पंजाबी राउत, रघुनाथ यादव, भूतनाथ यादव, नंदकिशोर यादव, चन्द्रशेखर रजक, जूनियर बाबूलाल मरांडी, दिनेश मंडल, हेमंत चौधरी, अजयकांत ठाकुर, अरुण शर्मा, नवीनदेव यादव, मुकेश यादव, बिंदु मंडल, टिकेश्वर महतो, गुलशन तारा, मो इस्लाम, नकुल सिंह समेत राजद, कांग्रेस, झाविमो, झामुमो के कार्यकर्ता व नेता थे.
मोहनपुर में भी झामुमो ने दिया धरना : मोहनपुर प्रखंड परिसर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया तथा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. इसके बाद 10 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम पर बीडीओ को सौंपा गया. उनकी मांगों में पेट्रोल व डीजल की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि पर रोक लगाने, क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने आदि शामिल है. इस अवसर पर निर्मला भारती, युवा नेता नन्दकिशोर दास, विनोद मंडल, बबलू दास आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें