मधुपुर (देवघर) : मध्य प्रदेश के भोपाल साइबर सेल की तीन सदस्यीय टीम ने मधुपुर के नबी बक्श रोड में छापेमारी कर मो इम्तियाज उर्फ शेखू व इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो इम्तियाज उर्फ शेखू एक्सिस बैंक देवघर शाखा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है, जबकि इम्तियाज अंसारी ट्रेन में कैटरिंग का काम करता था. स्थानीय पुलिस के सहयोग से नबी बक्श रोड में छापेमारी कर दोनों को एमपी साइबर सेल की टीम ने दबोच लिया.
उनके तीन साथी फरार हो गये. पकड़े गये दोनों आरोपितों के विरुद्ध साइबर सेल भोपाल थाने में मामले दर्ज हैं. दोनों पर बैंक अधिकारी बनकर एटीएम का पिन हासिल कर रुपये उड़ाने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश की टीम आरोपितों को भोपाल ले गयी. देवघर के एक्सिस बैंक के मैनेजर पवन कुमार झा ने बताया कि मो इम्तियाज एक्सिस बैंक देवघर में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है. सोमवार को वरीय अधिकारियों को सूचना दी जायेगी और इम्तियाज के खिलाफ कार्रवाई होगी.