Advertisement
देवघर : पर्यटन पर्व पर पर्यावरण बचाने का संदेश
पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ प्रकृति के महत्व बताना था इस पर्व का उद्देश्य बच्चों के बीच हुई कई तरह की प्रतियोगिता, लोगों को किया जागरूक पर्यटन स्थलों को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाने पर जोर देवघर : देवघर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने तथा इन स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व […]
पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ प्रकृति के महत्व बताना था इस पर्व का उद्देश्य
बच्चों के बीच हुई कई तरह की प्रतियोगिता, लोगों को किया जागरूक
पर्यटन स्थलों को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाने पर जोर
देवघर : देवघर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने तथा इन स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से शनिवार को त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर पर्यटन पर्व मनाया गया. जिला प्रशासन की आेर से पर्यटन पर्व व इसके महत्ता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, पेंटिंग व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. इसका उद्घाटन विधायक नारायण दास, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष किरण कुमारी, मुखिया सुमिता कुमारी, डीडीसी सुशांत गौरव ने किया.
स्वच्छता टीम ने विधायक सहित अतिथियों का स्वागत परंपरागत संताली लोकनृत्य से किया गया. विधायक ने कहा कि प्रकृति के महत्व को हम सभी को समझना चाहिये. पर्यटन पर्व का आयोजन का मतलब लोगों के बीच जागरुकता व प्रकृति के महत्व को उजागर करना है. हम सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगायें. अपने आने वाले पीढ़ी को एक हरा-भरा पर्यावरण दें.
विधायक ने साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया. प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि हमारे घर के साथ यदि आसपास का माहौल भी स्वच्छ रहेगा, तो हमारी स्मरण शक्ति एवं सोच में परिवर्तन आयेगा. पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि त्रिकुट पहाड़ के नीचे व चोटी पर स्थायी दुकान होनी चाहिए, ताकि पर्यटक को सभी सुविधा मिल सके. डीडीसी ने कहा कि पर्यटन पर्व के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन का लाभ, देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन और सभी के लिए पर्यटन के प्रति जागरूक बनाना है.
लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के महत्व और इसके सदुपयोग की जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा कि स्वच्छता हमारे लिए जीवन का अभिन्न अंग है. इसके अलावा हमारा देवघर जिला अब ओडीएफ हो चुका है, ऐसे में हम सभी बाहर शौच न जाने का भी संकल्प लें. शौच के लिए अपने घर में निर्मित शौचालय का ही प्रयोग करें.
विजेताओं को मिला पुरस्कार
प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग में प्लस टू विद्यालय के अमन अनुष्ठान ने प्रथम, माउंट लिटेरा जी स्कूल की छात्रा प्रकृति कुमारी ने द्वितीय व माउंट लिटेरा जी स्कूल की निक्की अग्रवाल व प्लस टू स्कूल मोहनपुर के उज्ज्वल कुमार को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया.
मंच का संचालन बीडीओ अशोक कुमार ने किया. इस अवसर पर सीओ प्रीतिलता किस्कू, डीपीआरओ रवि कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, बीइइओ तरुण कुमार घाटी, अरविंद कुमार, कल्याण पदाधिकारी दिलीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि विभूति झा, देवाशीष चौधरी, गौतम कुमार, कौशल कुमार, मुखिया ललन यादव, अरुण शर्मा, रामरत्न यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
बच्चों ने दी स्वच्छता अभियान की जानकारी
कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों ने त्रिकुट पहाड़ पर स्वच्छता अभियान चलाया. उपस्थित लोगों के अलावा दुकानदारों को साफ-सफाई तथा प्लास्टिक मुक्त समाज के फायदों की जानकारी दी. बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई एवं प्लास्टिक मुक्त समाज के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement