देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर से सटे नाथबाड़ी की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. बाब बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वार लिये गये निर्णय के अनुसार भू-अजर्न विभाग ने अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत देवघर अंचल कार्यालय से नाथबाड़ी की जमीन का पूरा दस्तावेज व भू-मालिकों का नाम मांगा था. देवघर अंचल कार्यालय से सीओ द्वारा इसकी रिपोर्ट भू-अर्जन विभाग को सौंप दी गयी है. इसमें नाथबाड़ी का नक्शा, दुकान व महंत की समाधि है.
सीओ से आयी रिपोर्ट केआधार पर पिछले दिनों भू-अर्जन विभाग ने देवघर अभिलेखागार से नाथबाड़ी का मूल दस्तावेज मांगा है. अभिलेखागार में नाथबाड़ी कीजमीन का दस्तावेज की तलाश शुरू हो गयी है. अभिलेखागार से मूल दस्तावेज की सर्टिफाइड कापी प्राप्त होते ही भू-अर्जन विभाग नाथबाड़ी से जुड़े रैयतों को नोटिस भेजना शुरू करेगी.
सीओ द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार नाथबाड़ी में कुल 31,680 स्क्वायर फीट जमीन का पता चला है. इसमें 22 हजार स्क्वायर फीट जमीन खाली अवस्था में है. जबकि नाथबाड़ी की आठ हजार स्क्वायर फीट जमीन पर दुकानें बनी हुई है. शेष 1680 स्क्वायर फीट जमीन पर नाथ संप्रदाय के महंत की समाधि है.