Advertisement
ऑटो में आ गयी झपकी, गिर कर पूर्णिया के कांवरिया की मौत
देवघर : बाबाधाम व बासुकिनाथ से परिजनों व संबंधियों के साथ पूजा कर बिहार अंतर्गत पूर्णियां के कांवरिये ऑटो से घर लौट रहे थे. उसी दौरान चालक के बगल में दाहिने तरफ बैठ कर जा रहे पूर्णियां पुलिस लाइन के समीप निवासी कांवरिये योगेंद्र कामती (55) को झपकी लग गयी और वे चलती गाड़ी से […]
देवघर : बाबाधाम व बासुकिनाथ से परिजनों व संबंधियों के साथ पूजा कर बिहार अंतर्गत पूर्णियां के कांवरिये ऑटो से घर लौट रहे थे. उसी दौरान चालक के बगल में दाहिने तरफ बैठ कर जा रहे पूर्णियां पुलिस लाइन के समीप निवासी कांवरिये योगेंद्र कामती (55) को झपकी लग गयी और वे चलती गाड़ी से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये.
बाद में इलाज के लिए योगेंद्र को देवघर सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना दुमका जिलांतर्गत हंसडीहा-भागलपुर पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बाजार के आगे पेट्रोल पंप के समीप हुई. इसके बाद दामाद दिलीप कामती व पत्नी कारी देवी ने अन्य के सहयोग से योगेंद्र को इलाज के लिए सरैयाहाट सीएचसी लाया.
वहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने सिर में गंभीर चोट देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. योगेंद्र को लेकर परिजन देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. दिलीप ने बताया कि करीब एक घंटे तक ससुर को लेकर वे लोग इमरजेंसी में इंतजार करते रहे. काफी देर तक न ही उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया और न ही कोई डॉक्टर देखने आये. बाद में एक डॉक्टर पहुंचे और भर्ती किया. इसके बाद वार्ड ले जाते हुए योगेंद्र की मौत हो गयी. बाद में डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement