बिजली विभाग के अधिकारी व इंजीनियर पहुंचे घटनास्थल
Advertisement
…तो तबाह हो जाता मुहल्ला
बिजली विभाग के अधिकारी व इंजीनियर पहुंचे घटनास्थल देवघर : बिलासी टाउन शिवपुरी मुहल्ले में एक बड़ा हादसा टल गया. महज संयोग था कि उधर से गुजर रहे ट्रक पर अचानक बिजली पोल गिर पड़ा, जिससे होकर 11000 वोल्ट का करंट तार गुजरा हुआ था. हालांकि इस हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ. अगर […]
देवघर : बिलासी टाउन शिवपुरी मुहल्ले में एक बड़ा हादसा टल गया. महज संयोग था कि उधर से गुजर रहे ट्रक पर अचानक बिजली पोल गिर पड़ा, जिससे होकर 11000 वोल्ट का करंट तार गुजरा हुआ था. हालांकि इस हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ. अगर थोड़ा सा भी पोल झुका होता और ट्रक में सटता तो आग लग सकती थी. ट्रक पर मौजूद चालक, खलासी हादसे के शिकार हो जाते. वहीं आसपास का मुहल्ला भी तबाह हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गली से जा रहे ट्रक में बिजली केबुल फंसा और पोल ट्रक पर ही गिर पड़ा. घटना के दौरान बिजली भी थी, हालांकि घटना में किसी के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. इस दौरान एक बड़ा
हादसा टल गया. लोगों ने मामले की सूचना देकर बिजली विभाग से इलाके की लाइन कटवाया. सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी व इंजीनियर भी घटनास्थल पहुंचे. लोगों के मुताबिक लगता है कि पोल कम गड्ढ़े में गाड़ा गया था, इसलिये हल्का केबुल ट्रक से फंसा और पोल धंसकर झुक गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement