12 हजार से अधिक वसूला गया जुर्माना
Advertisement
अवैध पार्किंग हटा रही थी पुलिस, जाते ही लगने लगी गाड़ियां
12 हजार से अधिक वसूला गया जुर्माना देवघर : भादो मेला में वाहन चालक रिहायशी जगहों से गाड़ी हटाने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं दिख रहे. एक तरफ से यातायात पुलिस वाहनों को हटाती, तो दूसरी तरफ उनके जाते ही चालक फिर वहीं गाड़ी लगा देते. बुधवार को यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा […]
देवघर : भादो मेला में वाहन चालक रिहायशी जगहों से गाड़ी हटाने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं दिख रहे. एक तरफ से यातायात पुलिस वाहनों को हटाती, तो दूसरी तरफ उनके जाते ही चालक फिर वहीं गाड़ी लगा देते. बुधवार को यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर पूरी टीम सुबह नौ बजे से रात्रि 10 बजे तक रिहायशी इलाकों से वाहन को हटाते नजर आये. इस दौरान जुर्माना के तौर पर 12 हजार से अधिक की वसूली की. वाहन चालकों को गाड़ी नहीं लगाने के लिए चेतावनी भी दी. टीम ने लक्ष्मीपुर चौक, मंदिर मोड़, शिवगंगा तट, मातृ मंदिर चौक, भूरभूरा मोड़, झौंसागढ़ी दु:खी साह लेन, सतसंग, एलआइसी मोड़,
टावर चौक, बाजला चौक आदि एक दर्जन से अधिक इलाकों में पहुंचे. अभियान के दौरान लक्ष्मीपुर चौक, मातृ मंदिर चौक पर कई गाड़ी चालकों ने जुर्माना माफ करने के लिए पैर तक पकड़ लिये. लेकिन टीम के जाते ही सवारी उठाने के लिए पुन: उसी जगह पर गाड़ी खड़ी कर दी. अभियान में सार्जेंट मेजर राकेश दुबे, सार्जेंट किशुन प्रसाद, इंस्पेक्टर बाल्मिकी प्रसाद सिंह, मेजर शेरू कुमार, दारोगा कलेश्वर राम, ट्रैफिक रामानुज मिश्रा, शंभू नाथ हेंब्रम, हवलदार राम किशुन सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement