चितरा : करौं थाना व चितरा थाना की सीमा पर स्थित गौंरा गांव में भारत सरकार ग्राम ज्योति योजना के तहत 25 केेवी के तहत ट्रांसफर्मर लगाया जा रहा था. बिजली चालू होने के पूर्व ही ट्रांसफर्मर के प्राइमरी व सेकंडरी क्वाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था. इसे कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर टीम गठित कर सघन छापेमारी कर बरामद कर लिया गया. चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि टीम गठित कर सघन छापेमारी की गई.
BREAKING NEWS
चोरी गया हजारों का बिजली क्वाइल बरामद
चितरा : करौं थाना व चितरा थाना की सीमा पर स्थित गौंरा गांव में भारत सरकार ग्राम ज्योति योजना के तहत 25 केेवी के तहत ट्रांसफर्मर लगाया जा रहा था. बिजली चालू होने के पूर्व ही ट्रांसफर्मर के प्राइमरी व सेकंडरी क्वाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था. इसे कांड दर्ज होने के […]
चोरी किये सातों क्वाइल को बुधवार की सुबह 10 बजे घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर करौं थाना क्षेत्र स्थित मांझीडीह बहियार के पास झाड़ी से बरामद कर लिया गया. संबंधित इंजीनियर के अनुसार चोरी किये गये क्वाइल की कीमत 70 हजार रुपये है. साथ ही कहा कि अभियुक्त की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी टीम में थाना के एएसआई बबलू कुमार, शंभू कुमार, हैदर अली, लोहिया उरांव, चौकीदार मागा राम, मनोज कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement