21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने पहले लगायी कतार, फिर पंडाल से भक्तों को करवा दिया बाहर

देवघर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन परंपरा अनुसार शाम चार बजे बाबा मंदिर का पट बंद होना था, बावजूद भक्तों को कतार में लगा दी गयी. भक्तों की कतार जब नेहरू पार्क पहुंची, तो पट बंद होने की बात कहते हुए सैकड़ों कांवरियों को जबरन बाहर निकाल दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा की गयी […]

देवघर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन परंपरा अनुसार शाम चार बजे बाबा मंदिर का पट बंद होना था, बावजूद भक्तों को कतार में लगा दी गयी. भक्तों की कतार जब नेहरू पार्क पहुंची, तो पट बंद होने की बात कहते हुए सैकड़ों कांवरियों को जबरन बाहर निकाल दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा की गयी इस बदसलूकी से श्रद्धालुओं में काफी रोष देखा गया. शाम करीब पांच बजे भक्त प्रशासन को कोसते हुए बगैर जलार्पण के चले गये. श्रद्धालुओं का कहना था कि अगर कतार से बाहर ही निकलना था, तो कतार क्यों लगवायी गयी.

कांवरियों को कतार में नहीं दी गयी सूचना : रविवार को ही मंदिर प्रशासन द्वारा तय कर लिया गया था कि सोमवार को दही कादो पर्व के अवसर पर शाम चार बजे तक ही जलार्पण कराया जायेगा. पट बंद होने के बाद बाबा को दही हांडी चढ़ाया जायेगा. उसके बाद श्रृंगार पूजा के समय ही पट खुलेगा.
प्रशासन ने पहले लगायी कतार…
इसके बावजूद प्रशासन ने कांवरियों को कतारबद्ध करने की प्रक्रिया को जारी रखा. दही हांडी चढ़ने के बाद क्यू कॉम्प्लेक्स में बचे कांवरियों को गर्भ तक भेज कर जलपात्र में जल चढ़वाया गया तथा नेहरू पार्क में बचे कांवरियों को प्रशासन ने जबरन बाहर निकाल दिया. भक्तों का कहना था कि जब जलार्पण कराना ही नहीं था, तो 100 किलोमीटर चल कर थके-हारे कांवरियों को पहले जानकारी क्यों नहीं दी गयी? बीएड कॉलेज से पैदल कतारबद्ध होते हुए यहां तक पहुंचे कांवरियों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया?
एसडीओ से हुई चूक : मिली जानकारी के अनुसार, एसडीओ ने मंदिर के पट बंद होने की जानकारी मांगी. मंदिर के अधिकारी ने कहा चार बजे पट बंद होना है. दो बजे नेहरु पार्क में इंट्री बंद करा देंगे. इससे पूरा खाली हो जायेग. कतार में भी माइकिंग करा दिया जाये कि आज शाम चार बजे तक ही जलार्पण होगा. जो स्पर्श पूजा करना चाहते हैं. वो कल कतार में लगें. इस पर एसडीओ ने कहा : नहीं सबके जल को जलपात्र में डलवा दिया जायेगा. एसडीओ की बात सुनकर अधिकारी ने कहा था :
नहीं सर, ये ठीक नहीं होगा. भादो मेले में लोग स्पर्श पूजा की चाहत लेकर आते हैं. ऐसे करेंगे तो अच्छा मैसेज नहीं जायेगा. श्रद्धालु अपने आपको ठगा-सा महसूस करेंगे. इस पर एसडीओ गरम हो गये और उस अधिकारी को फटकार लगा दी. बाद में एसडीओ के चलते पूरे प्रशासन की फजीहत हुई. नेहरु पार्क में कतारबद्ध करीब पांच हजार श्रद्धालुओं को बाहर कर दिया गया.
बाबा मंदिर का पट शाम चार बजे से बंद होना तय था, बावजूद नहीं थी कोई व्यवस्था
एसडीओ की लापरवाही से हुई अफरातफरी, बिना लगवा दी थी कतार
नेहरु पार्क में कतारबद्ध थे करीब पांच हजार कांवरिये
हजारों कांवरियों का गंगाजल जलपात्र से कराया गया जलार्पण
शाम चार बजे मंदिर का पट बंद होने को लेकर तीन बजे ही नेहरू पार्क से इंट्री बंद कर दी गयी थी. इस दौरान क्यू कॉम्प्लेक्स में करीब पांच से सात हजार कांवरिये कतार में रह गये थे. इन लोगों को दही हांडी चढ़ने के बाद मंझला खंड में जलपात्र में ही जलार्पण कराया गया. इन जलपात्रों में जमा जल को मंदिर प्रशासन द्वारा मंगलवार को जलार्पण करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें