देवघर : थोड़ी सी लापरवाही के कारण बाबा नगरी में आस्था को ठेस पहुंच रही है. बाबा पर चढ़ाने के लिए लाये गये पवित्र कांवर में लगी मूर्ति आदि उपेक्षित हो रही है. उस पर पैर लग रहे थे. नाला में गिर रहा था. नगर निगम की ओर से प्रतिदिन सफाई की जा रही है, लेकिन भीड़ के कारण शिवगंगा की सीढ़ी पर पवित्र कांवर का ढेर लग गये थे. वहां तक निगम के सफाई कर्मी पहुंच नहीं पाते थे. कांवर में भगवान शिव, पार्वती, गणेश आदि देवी-देवताओं की प्रतिमा लगी रहती है.
शिवगंगा की सीढ़ी पर ही कांवर फेंक दिया जाता है. इसे सब लोग देख कर अनदेखी कर रहे थे. ऐसे में प्रभात खबर की पहल ने स्थानीय तीर्थपुरोहिताें के साथ-साथ शिवभक्तों को भी राहत दी. एक दर्जन से अधिक संगठन आगे आ गये. सभी ने मिल कर हाथोंहाथ कांवर को उठा लिया. कांवर को सीढ़ी से उठा कर उचित स्थान पर रखवा दिया. कई लोग कांवर को अपने घर ले गये. इससे शिवगंगा की सीढ़ी भी साफ हो गयी. इसमें निगम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उसने तुरंत कांवर को गाड़ी से लोड कर अन्यत्र सुरक्षित जगहों में रख दिया.