सारठ : सहरजोरी-करौं-कर्माटांड़ आरइआे पथ पीडब्ल्यूडी में तब्दील हो गया है. 26.22 किमी लंबी यह सड़क अब 75.83 करोड़ की लागत से बनायी जायेगी. कैबिनेट ने इस महत्वपूर्ण पथ निर्माण की स्वीकृति पर मुहर लगा दी है. यह सड़क कृषि मंत्री रणधीर सिंह के पैतृक आवास के गांव सहरजोरी से आसनबनी, पडुवा, गोपालपुर, दनरवाद, बगजोरिया, अलगबारा, करौं से आसनसोल, सतुवाबाद, दुमदुमी मोहलीडीह होते हुए कर्माटांड़ मुख्य मार्ग से जुड़ेगी. सड़क बनने के बाद तीन पंचायत के 63 गांव के ग्रामीण मुख्य पथ से जुड़ेंगे. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दी.
BREAKING NEWS
75.83 करोड़ से बनेगा सहरजोरी-कर्माटांड़ पथ
सारठ : सहरजोरी-करौं-कर्माटांड़ आरइआे पथ पीडब्ल्यूडी में तब्दील हो गया है. 26.22 किमी लंबी यह सड़क अब 75.83 करोड़ की लागत से बनायी जायेगी. कैबिनेट ने इस महत्वपूर्ण पथ निर्माण की स्वीकृति पर मुहर लगा दी है. यह सड़क कृषि मंत्री रणधीर सिंह के पैतृक आवास के गांव सहरजोरी से आसनबनी, पडुवा, गोपालपुर, दनरवाद, बगजोरिया, […]
उन्होंने कहा कि यह चतुर्भुज पथ होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो समस्या आ रही थी, उसे दूर करने में लगे हैं. सड़क के मामले में सारठ विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल क्षेत्र होगा. बताया कि पहले विधायक निधि में की योजनाओं में बाध्यता थी कि शौचालय पर 50 लाख खर्च करनी है. लेकिन, जो क्षेत्र 75 प्रतिशत ओडीएफ घोषित हो चुके हैं वहां यह बाध्यता समाप्त हो जायेगी. विधायक निधि की खर्च में डीसी बिल के नियमों को शिथिल किया गया है, जिससे योजनाओं में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कई कदम उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement