22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रेतर कार्रवाई

देवघर : जिले के प्रभारी मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को सर्किट हाउस में हुई. सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह व देवघर विधायक नारायण दास की मौजूदगी में सदस्यों ने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी सहित जरुरत से ज्यादा पुल-पुलिया, कल्वर्ट आदि का निर्माण करने […]

देवघर : जिले के प्रभारी मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को सर्किट हाउस में हुई. सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह व देवघर विधायक नारायण दास की मौजूदगी में सदस्यों ने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी सहित जरुरत से ज्यादा पुल-पुलिया, कल्वर्ट आदि का निर्माण करने की शिकायतों की झड़ी सदस्यों ने लगा दी. सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में

बिचौलियागिरी पर आपत्ति जतायी. प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आरसीडी व अन्य सड़कों के निर्माण की शिकायत है. सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता नहीं रखा गया है. सड़कों पर आवश्यकता से ज्यादा पुल-पुलिया, कल्वर्ट आदि का निर्माण किया गया है. यह जांच का विषय है. पूरे मामले की जांच के लिए डीसी को कमेटी गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है.

इस पर अंकुश लगाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. हालांकि, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है. डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेजी जाती है. बावजूद बिचौलियों द्वारा बेवकूफ बना कर राशि का बंदरबांट हो रहा है. इसके लिए भ्रष्टाचारियों की पहचान कर बिचौलियागिरी पर अंकुश लगाया जायेगा. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि खोरीपानन, पुनासी पथ निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत जिला योजना समिति की बैठक में आयी है.

पूर्व में दिशा की बैठक में भी मामला सामने आया था. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की विभागवार लक्ष्य व उपलब्धियों की रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे विकास योजनाओं पर काम किया जायेगा. बैठक में देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित जिला परिषद के उपाध्यक्ष, जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि सहित जिला योजना समिति के सभी सदस्य आदि उपस्थित थे.

राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का मान बढ़ाया
श्रावणी मेले में कांवरियों को सुविधा व सुरक्षा देकर प्रशासन, आम लोगों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का मान बढ़ाया है. मेले की सफलता से मुख्यमंत्री रघुवर दास को काफी फख्र है. देवघर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. मेले के सफल संचालन के लिए सबों ने सहयोग किया है. आने वाले दिनों में यहां कांवरियों की सुविधा में और भी विस्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें