21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकान में छापा, ब्लड बैग बरामद, दवा दुकान में छापा, ब्लड बैग बरामद

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान शहर के अस्पतालों में मरीजों व कांवरियों को बेहतर सुविधा व दवा मिले, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. साथ ही श्रद्धालुओं व मरीजों को जागरूक भी किया जा रहा है. मंगलवार को जिला ड्रग इंस्पेक्टर डॉ प्रणव प्रभात की अगुवाई वाली छापेमारी […]

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान शहर के अस्पतालों में मरीजों व कांवरियों को बेहतर सुविधा व दवा मिले, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. साथ ही श्रद्धालुओं व मरीजों को जागरूक भी किया जा रहा है. मंगलवार को जिला ड्रग इंस्पेक्टर डॉ प्रणव प्रभात की अगुवाई वाली छापेमारी टीम में डीआइ डॉ रामचंद्र बेसरा, अरूप रन साहा समेत अन्य सदस्य थे.
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार को डॉ रीता कुमारी के क्लिनिक स्थित दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान से 10 ब्लड बैग को बरामद किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी दवा दुकानदार इस ब्लड बैग को नहीं बेच सकता है. यदि ब्लड बैग को बेच रहा है तो वह दुकानदार निश्चित रूप से गलत कर रहा होगा. फिलहाल ब्लड बैग को बरामद कर लिया है तथा दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लड बैग को बेचना गलत है. बैग सिर्फ ब्लड बैंक में ही मिल सकता है. साथ ही कहा कि ब्लड बेग की जांच पड़ताल की जायेगी तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मामले को लेकर डॉ रीता ठाकुर से बात नहीं हो सकी. उनके पति डॉ सतीश ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां सीजर किया जाता है. ऐसे में इमरजेंसी के लिए ब्लड बैग को रखा गया था. साथ ही ब्लड की जरूरत होने पर सदर अस्पताल के रिक्युजेशन के बाद ब्लड बैंक से ही खून लाने के बाद चढ़ाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें