Advertisement
32 डॉक्टर व 47 स्वास्थ्य- कर्मी ने नहीं दिया योगदान
देवघर : श्रावणी मेला के लेकर दूसरे फेज के लिए 90 डॉक्टर व 250 पारा मेडिकल कर्मियों की मांग स्वास्थ्य विभाग से की गयी थी. दूसरे फेज की ड्यूटी रविवार की सुबह से ही शुरू हो गयी है, बावजूद रविवार शाम तक मात्र 58 डॉक्टरों ने ही योगदान दिया है. वहीं 203 पारा मेडिकल स्टाफ […]
देवघर : श्रावणी मेला के लेकर दूसरे फेज के लिए 90 डॉक्टर व 250 पारा मेडिकल कर्मियों की मांग स्वास्थ्य विभाग से की गयी थी. दूसरे फेज की ड्यूटी रविवार की सुबह से ही शुरू हो गयी है, बावजूद रविवार शाम तक मात्र 58 डॉक्टरों ने ही योगदान दिया है. वहीं 203 पारा मेडिकल स्टाफ ने योगदान दिया है. इससे स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी लगाने में काफी परेशानी हो रही है.
इस दौरान मेला प्रभारी डॉ सुधीर प्रसाद ने बताया कि रविवार रात तक यदि सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी योगदान नहीं देते है, उन डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को अनुपस्थित कर उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement