मुख्य अरघा से 1,03,105 व बाह्य अरघा से 29026 कांवरियों ने किया जलार्पण
Advertisement
बाबाधाम में आस्था का सैलाब
मुख्य अरघा से 1,03,105 व बाह्य अरघा से 29026 कांवरियों ने किया जलार्पण 4043 श्रद्धालुओं ने उठाया शीघ्र दर्शनम सुविधा का लाभ सुबह में बरमसिया चौक पहुंच गयी थी कतार सुबह नौ बजे बाद सीधे फुट ओवरब्रिज से प्रवेश कर रहे थे कांवरिये देवघर : श्रावणी मेला के 15 दिन बीत चुके हैं. बाबा की […]
4043 श्रद्धालुओं ने उठाया शीघ्र दर्शनम सुविधा का लाभ
सुबह में बरमसिया चौक पहुंच गयी थी कतार
सुबह नौ बजे बाद सीधे फुट ओवरब्रिज से प्रवेश कर रहे थे कांवरिये
देवघर : श्रावणी मेला के 15 दिन बीत चुके हैं. बाबा की आस्था ही है कि लगातार कांवरियों का हुजूम बाबा मंदिर में उमड़ रहा है. शनिवार को बाबा मंदिर में शाम छह बजे तक करीब एक लाख कांवरियों ने जलार्पण किया. इसके अंतर्गत मुख्य अरघा से 1,03,105 व बाह्य अरघा से 29026 भक्तों ने जलार्पण किया. वहीं शीघ्र दर्शनक कूपन से 4043 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. पूरा मंदिर परिसर गेरुआ वस्त्रधारी से भरा रहा. सुबह में भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर बरमसिया चौक तक चली गयी थी. सभी को एक ही कतार में कतारबद्ध कर मंदिर के गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया. वहीं सुबह नौ बजे बाद भक्तों की संख्या कम होती गयी.
इसके बाद भक्तों को मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से प्रवेश कराना शुरू किया गया. इससे पहले बाबा मंदिर का पट सुबह साढ़े तीन बजे खुला. सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. इससे कतार में लगे भक्तों में उत्साह भर गया. बोल बम के जयकारा से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. भक्तों को नियंत्रित करने के लिए पूरे रास्ते में पुलिस बल लगे रहे. इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी रूट लाइन का जायजा लेते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement