देवघर : श्रावणी मेले में दुम्मा बॉर्डर पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे एएसआइ सहित पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार देर रात में बाइक सवार तीन युवकों ने हाथापाई करते हुए कार्य में बाधा पहुंचाया व बदसलूकी की. इस संबंध में गुमला जिला बल के एएसआइ रतन लाल मुर्मू ने रिखिया थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि साहेबगंज जिला बल के जवान राजीव कुमार, अमित कुमार व कमलेश कुमार झा के साथ वे शुक्रवार रात में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे थे. देर रात 12:45 बजे भलुआ मोड़ की तरफ से बाइक (जेएच 15 ए 3012) पर सवार तीन युवक पहुंचे. वे लोग नशे में धुत थे. कांवरिया पथ जाने का प्रयास कर रहे थे.
मना करने पर हाथापाई करते हुए उनलोगों ने पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़ लिया. गाली-गलौज करते हुए सुबह में बता देने की धमकी दिया. उन तीनों में से दो को उनलोगों ने खदेड़कर बाइक समेत पकड़ लिया. पूछताछ में उनलोगों ने अपना नाम सोनू कुमार, विशुन कुमार व शशि कुमार यादव बताया. वे तीनों बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के पेलवा गांव के रहनेवाले हैं. तीनों शराब के नशे में धुत थे. देखने से वे लोग बदमाश व अपराध करने वाले लगे. उनलोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचाया गया. समाचार लिखे जाने तक रिखिया थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है. पकड़े गये उनलोगों में से दो को रिखिया थाने के हवाले कर दिया गया.