27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी सोमवारी के लिए तैयार की गयी विशेष क्यूआर टीम

देवघर : दूसरी सोमवारी की तैयारी को लेकर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कुमैठा इंडोर स्टेडियम व सूचना भवन सभागार में पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग ब्रीफ किया. निर्देश दिया गया कि नंदन पहाड़, कुमैठा और सिंघवा तक कावरियों की कतार का टेल प्वाइंट रहता है. उन जगहों पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसी को लेकर अधिकारियों […]

देवघर : दूसरी सोमवारी की तैयारी को लेकर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कुमैठा इंडोर स्टेडियम व सूचना भवन सभागार में पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग ब्रीफ किया. निर्देश दिया गया कि नंदन पहाड़, कुमैठा और सिंघवा तक कावरियों की कतार का टेल प्वाइंट रहता है. उन जगहों पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
दूसरी व तीसरी सोमवारी में कांवरियों की काफी भीड़ की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए एक विशेष क्यूआरटी गठित की गयी है. उक्त क्यूआरटी में करीब पांच सौ पुलिसकर्मी शामिल किये गये हैं. पहली सोमवारी की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. पदाधिकारी सहित जवान आपसी तालमेल से बेहतर तरीके से कार्य करेंगे. सभी का दायित्व बांटा गया है. कतार जब लंबी हो जाती है तो पीछे में लगे लोग अपने आप को असहज महसूस करते हैं. इससे व्यवस्था बिगड़ने की संभावना रहती है. इसी को देखते हुए अच्छे अधिकारियों, पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की गयी. समन्वय स्थापित कर तरीके से कतार को आगे बढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें