Advertisement
350 नन-सेलेबुल जमीन कारोबारियों को नोटिस
देवघर : दान-पत्र के जरिए नन-सेलेबुल जमीन की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री कर रुपये कमाने वाले 350 जमीन कारोबारियों को आयकर विभाग से नोटिस भेजी गयी है. इसमें दान-पत्र के जरिये जमीन दान देने वाले व दान में जमीन प्राप्त करने वालों का नाम है. इन कारोबारियों ने दान-पत्र के जरिये बड़े भू-भाग की जमीन […]
देवघर : दान-पत्र के जरिए नन-सेलेबुल जमीन की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री कर रुपये कमाने वाले 350 जमीन कारोबारियों को आयकर विभाग से नोटिस भेजी गयी है. इसमें दान-पत्र के जरिये जमीन दान देने वाले व दान में जमीन प्राप्त करने वालों का नाम है. इन कारोबारियों ने दान-पत्र के जरिये बड़े भू-भाग की जमीन को प्राप्त किया है, साथ ही दान पत्र में जमीन के बदले रकम कम दर्शायी गयी है.
आयकर विभाग ने 350 लोगों से जमीन के रकम का ब्योरा समेत उनके बारे में पूरी जानकारी मांगी है. साथ ही उनसे पूछा गया है कि वे कर दाता हैं या नहीं. इन सभी लोगों के खिलाफ आयकर विभाग को नोटरी समेत अन्य माध्यमों से जमीन के दान-पत्र का साक्ष्य मिला है. जिन लोगों ने ट्राइबल की जमीन दान-पत्र में लिया है, उन प्राप्तकर्ताओं की संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी है. आयकर विभाग ने पहले चरण में 175 लोगों की सूची तैयार की थी, जांच-पड़ताल के बाद यह आंकड़ा 350 तक पहुंच गया.
विभाग के अनुसार जांच में करीब 500 की संख्या में यह आंकड़ा पहुंच सकता है. नोटिस के बाद टैक्स चोरी का मामला मिलने पर विभाग उन सभी 350 लोगों पर आइटी की धारा 69 के तहत केस दर्ज करेगा. जिसने भी नन-सेलेबुल जमीन को एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर अपने नाम दान-पत्र के दस्तावेज में ट्रांसफर किया है, वह अवैध संपत्ति के लाभ के दायरे में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement