Advertisement
देवघर श्रावणी मेला : ड्यूटी से गायब एएसआइ व 21 पुलिसकर्मी निलंबित
देवघर : श्रावणी मेले का रंग जैसे-जैसे चढ़ रहा है. कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर सजग एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मेले में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्यबोध कराने को लेकर सख्ती बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं. मंगलवार को चेकिंग के दौरान श्रावणी मेला ड्यूटी से नदारद पाये गये चतरा जिला बल के […]
देवघर : श्रावणी मेले का रंग जैसे-जैसे चढ़ रहा है. कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर सजग एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मेले में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्यबोध कराने को लेकर सख्ती बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं. मंगलवार को चेकिंग के दौरान श्रावणी मेला ड्यूटी से नदारद पाये गये चतरा जिला बल के एएसआइ केशव कुमार शर्मा सहित 21 पुलिसकर्मियों को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया.
निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में चाइबासा के हवलदार महादेव उरांव, सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, तेतरु महली, मंगल सोरेन, आरक्षी एरियस टोपनो, रामकिशोर उरांव, पंकज सिंह खेरवार, अमित गौरव, पतरस इंदरवार, लुकेर कोरिया, जगदीश चंद्र महतो, लालटू महतो, कृष्णानंदन सिंह, रामचंद्र ठाकुर और इक्को-12 के हवलदार राजनारायण राम, आरक्षी गंगाधर बनर्जी, सरोज कुमार यादव, रामधनी राम व मुनेश्वर प्रसाद यादव शामिल हैं.
इस संबंध में एसपी ने जिलादेश जारी करते हुए कहा है कि चेकिंग में ये सभी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाये गये. श्रावणी मेला ड्यूटी के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही, आदेश का उल्लंघन व मनमानी को दर्शाता है. उक्त सभी को 31 जुलाई से निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में सभी को जीवन-यापन भत्ता देय होगा और मुख्यालय इन सभी का देवघर पुलिस लाइन होगा.
24 जुलाई को भी 77 को किये थे सस्पेंड : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले भी ड्यूटी पर देवघर आये 27 पुलिस अधिकारी व 50 पुलिसकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया था. उन पर बांग्ला सावन की सोमवारी के दिन कर्तव्यहीनता का आरोप लगा था. एसपी ने उसी दिन यह कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्ति पर आये पुलिस जवानों को यह संदेश दे दिया था कि मेले के दौरान ड्यूटी को कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
सिंघवा ओपी प्रभारी की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई
सुलतानगंज/देवघर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव मंगलवार को उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाकर उसी रात देवघर पहुंचे. वे बालानंद आश्रम में ठहरे हैं. आज सुबह बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे. इससे पहले सुलतानगंज पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बाजार में कांवर व अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी कर नयी सीढ़ी घाट पर स्नान किया.
पंडित संजीव झा ने जल संकल्प कराया. इसके बाद वह सहयोगियों के साथ कांवर लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर गये. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा मैं बाबा भोलेनाथ का सबसे बड़ा भक्त हूं. बाबा से बिहार की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करूंगा. बीमार पिता के स्वस्थ जीवन के लिए उन्होंने बाबा अजगैवीनाथ ने आशीर्वाद लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement