21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा से दुनिया को करें मुक्त

मधुपुर : बावन बीघा स्थित पूर्व रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी आंदोलन के पूर्वी जोन की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई. बैठक में अर्जेंटीना, बांग्लादेश व भारत के कई राज्यों से आये दर्जनों मानवतावादी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन अर्जेंटीना से आये आंदोलन के एशिया प्रशांत क्षेत्र के समन्वयक फर्नांडो, […]

मधुपुर : बावन बीघा स्थित पूर्व रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी आंदोलन के पूर्वी जोन की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई. बैठक में अर्जेंटीना, बांग्लादेश व भारत के कई राज्यों से आये दर्जनों मानवतावादी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन अर्जेंटीना से आये आंदोलन के एशिया प्रशांत क्षेत्र के समन्वयक फर्नांडो, मुंबई से आये पूर्वी जोन समन्वयक नैलेश दलाल, दिल्ली से आये सुधीर गंडोत्रा व मधुपुर एसडीओ नंद किशोर लाल ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर फर्नांडो ने कहा कि पूरी दुनिया में व्याप्त अत्याचार, शोषण व भेदभाव के खिलाफ सीलो ने अहिंसक प्रतिवाद स्वरूप मानवतावाद का मूल मंत्र दिया है. इस पर अमल कर हम विश्व को हिंसा मुक्त बनाने का प्रयास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया हिंसा की आग में जल रही है. नक्सलवाद जैसी हिंसक वारदातों से मानवता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि विकसित देश हों या विकासशील सभी अपने अपने नागरिकों की मूलभुत सुविधाओं को नजर अंदाज करते हुए अपनी बजट का बड़ा हिस्सा शस्त्र की होड़ में खर्च कर दुनिया को विनाश की मार्ग पर धकेल रहे हैं. ऐसे माहौल में अहिंसक प्रतिवाद का मानवतावादी आंदोलन मार्ग प्रशस्त करता है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ ने कहा कि कार्यक्रम को देख कर लगता है कि यह आंदोलन पूरी दुनिया में परिवर्तन का वाहक है.
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय व हिंसा आदि को मिटाने के लिए संकल्पित है. वे इनकी सराहना करते हैं. स्थानीय स्तर पर यदि मानवतावादी सांस्कृतिक फोरम की आवश्यकता पड़ी तो हर संभव सहयोग किया जायेगा. इस अवसर पर मानवतावादी आंदोलन के पूर्वी जोन की बैठक में शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने के साथ साथ शहरवासियों को बिना किसी भेदभाव के प्रशासनिक सहयोग करने समेत अन्य कार्यों को लेकर एसडीओ को मानवतावादी सांस्कृतिक फोरम की ओर से शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
मौके पर मुंबई के परिमल मर्चेंट, अतुल जडेजा, केरल के प्रदीपन, लाइड के विजय बाघमार, प्रदीप घौडपड़े, बिहार के अरुण कुमार सिंह, सुनील झा समेत रामू आनंद, सुलोचना देवी, सावित्री देवी, बासुदेव पंडित, भैरव वर्मा, देवीश्वर मुर्मू, सरोज हांसदा, बहामुनी मुर्मू, अरुण निर्झर, शमशेर आदि मौजूद थे.
सावन के पहले िदन शिवालयों में उमड़ी भीड़
देवघर बाबा मंदिर में पहले िदन शाम पांच बजे तक 45000 श्रद्धालुओं ने िकया जलाभिषेक
कतार बाबा मंदिर परिसर से निकल कर विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज परिसर तक चली गयी
1402 कांवरियों ने लिया शीघ्रदर्शनम सुविधा का लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें