27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखन हत्याकांड में दामाद, बेटी व दो नाती को कुंडा पुलिस ने भेजा है जेल

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर में घर के पीछे सेप्टिक टैंक व बगल बाउंड्री से बरामद हुए पोखन दास उर्फ पोखन महरा के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए डेढ़ महीने बाद पीएमसीएच धनबाद भेजा गया. पुलिस को यह निर्णय लेने में डेढ़ महीने का वक्त बीत गया कि पोखन के शव का […]

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर में घर के पीछे सेप्टिक टैंक व बगल बाउंड्री से बरामद हुए पोखन दास उर्फ पोखन महरा के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए डेढ़ महीने बाद पीएमसीएच धनबाद भेजा गया. पुलिस को यह निर्णय लेने में डेढ़ महीने का वक्त बीत गया कि पोखन के शव का पोस्टमार्टम कराया जाये या डीएनए. वरीय पदाधिकारियों से राय-परामर्श के बाद कांड के आइओ कुंडा थाने के एसआइ वीके यादव पोखन के कंकाल का पोस्टमार्टम कराने शुक्रवार को पीएमसीएच धनबाद ले गये.
पोखन के कंकाल का पोस्टमार्टम हो सका यह नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. 10 जून को घर के पीछे सेप्टिक टैंक व बगल बाउंड्री में फेंके पोखन दास उर्फ पोखन महरा का कंकाल पुलिस ने बरामद किया था. बरामद कंकाल को उसी दिन पुलिस ने थाना लाया व परिसर में रखे एक जब्त ऑटो पर चढ़ाकर कंकाल कई दिनों से रखा हुआ था. फिर कुंडा थाने की पुलिस ने पोखन के कंकाल को एक डिब्बे में पैक किया और उसमें डालने के बाद डिब्बे को कपड़े के थैले में भरकर सुरक्षित रखा था.
ठाढ़ी दुलमपुर निवासी पोखन व उसके नाती प्रमोद हत्याकांड में मंझियाना के गोपाल दास सहित उसकी पत्नी मालती देवी, पुत्र रिंकू दास व नवीन दास उर्फ चिंटू दास को कुंडा थाने की पुलिस ने जेल भेजा था. नाना-नाती हत्याकांड का एफआइआर प्रमोद की विधवा पत्नी रानी प्रिया के बयान पर कुंडा थाने में दर्ज किया गया है. रानी ने कही है कि हवाईअड्डा विस्थापन में मिले मुआवजा 40 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर ससुर गोपाल सहित सास मालती, भैंसुर रिंकू व नवीन ने मिलकर उसके पति प्रमोद की हत्या कर दी थी.
साक्ष्य छिपाने की नीयत से नैयाडीह के झकसू दास के किराये के ऑटो से पति की लाश झाड़ीनुमा जंगल में ले गये थे, जहां केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया था. पूर्व में जमीन विवाद में ही नाना ससुर पोखन दास उर्फ पोखन महरा की हत्या इनलोगों ने की थी. नाना ससुर को ससुर ने हथौड़े से सिर पर वार कर घायल कर दिया था. इससे उसके सिर से खून बहने लगा था व जमीन पर गिर कर बेहोश हो गये थे.
बावजूद ससुर ने नाना ससुर का गला दबाया था. उस दौरान उसके पति सहित ससुर व भैंसुर ने मिल कर नाना ससुर का हाथ-पैर पकड़ा था. नाना ससुर की हत्या करने के बाद लाश को दिनभर घर में ताला बंद कर रखा गया था. रात होने पर घर से निकाल कर नाना ससुर की लाश सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें