देवघर: आरमित्र प्लस टू स्कूल कैंपस का उपयोग पार्किग के रूप में अवैध तरीके से किये जाने व चहारदीवारी के अभाव में देर शाम कैंपस में असामाजिक तत्वों के जमावड़े का छात्रों ने विरोध जताया है. गुरुवार को छात्रों ने शैक्षणिक कैंपस में पार्किग पर रोक लगाने व विद्यालय प्रवेश द्वार का गेट लगाने के लिए पत्र के माध्यम से डीसी से भी गुहार लगायी है. छात्रों ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल कैंपस का उपयोग किया जाता है.
मैदान में छात्र गण खेलते हैं. लेकिन, वर्तमान में शहर में होने वाले अधिकांश कार्यक्रम का आयोजन हमारे स्कूल कैंपस में किया जाता है. अब तो प्रशासनिक स्तर पर स्कूल कैंपस में पार्किग का आदेश दे दिया गया है. एक ओर हमारे स्कूल में बिजली व वर्ग कक्ष में पंखे तक नहीं है. पीने का पानी व शौचालय तक का पुख्ता बंदोबस्त नहीं है. स्कूल कैंपस में मुख्य गेट नहीं होने की वजह से शाम के बाद कैंपस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. कैंपस में जगह-जगह शराब की बोतलें फेंकी रहती है. इससे स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है. छात्रों का कहना है कि विकास शुल्क के नाम पर 242 रुपये प्रति छात्र वसूला जाता है. लेकिन, कोई विकास नहीं हो रहा है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हम छात्रों को कोई सुविधा भी नहीं दी जा रही है.
इन्होंने दर्ज कराया विरोध
देवघर डीसी को पत्र लिख कर विरोध दर्ज करने वाले छात्रों में मॉनिटर पारस रंजन, राहुल कुमार केसरी, राहुल रंजन, निलेश, सतीश, सूरज, सोनू, विनय, अक्षय, पुष्कर प्रभात, राहुल कुमार ठाकुर, रंजन कुमार साह, अभिनव, चंदन, आशुतोष गुप्ता, रमेश मरांडी, नरेश मरांडी, धनंजय, विकास कुमार सिंह, मनोज, अरुण, प्रदीप, अमित कुमार आनंद, विनय मुमरू, विक्रम, विजय, अजीत, सूरज, मुकेश, सोमनाथ, राजेश, संजीत, पंकज, मोहन, प्रभात, रमेश, उमेश, सोहन, विनय, गोलु, अरनित, अंकित, विकास, आशुतोष, मोहन, विकास कुमार आदि शामिल हैं.