Advertisement
दर्शन देने निकले भगवान जगन्नाथ
देवघर : देवघर में जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गयी. आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से बीमार चल रहे भगवान जगन्नाथ आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को स्वस्थ होकर दूसरे दिन शुक्ल पक्ष द्वितीय को बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर आरुढ़ होकर मौसी […]
देवघर : देवघर में जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गयी. आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से बीमार चल रहे भगवान जगन्नाथ आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को स्वस्थ होकर दूसरे दिन शुक्ल पक्ष द्वितीय को बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर आरुढ़ होकर मौसी घर के लिए निकले. भक्तों की टोली कीर्तन करते हुए रथ खींच रही थी. रथ जिधर से गुजरी भगवान का दर्शन करने व रथ खींचने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. नगर भ्रमण कर भगवान जगन्नाथ मौसी घर विश्राम करने चले गये. ऐसी मान्यता है कि रथ खींचने वालों के सारे दुख दूर हो जाते हैं व उनकी बाधाएं भी खत्म हो जाती है.
शिक्षा सभा चौक: जगन्नाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
शिक्षा सभा चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का उमड़ना आरंभ हो गया था. भक्तों ने भगवान जगन्नाथ को प्रसन्न करने के लिए पका कटहल का भोग लगाया व पूजा-अर्चना कर मनोकामना की. इस दौरान सुदूर गांवों से आकर महिलाएं पका कटहल बेच रही थी. मंदिर से शाम मंदिर व्यवस्थापिका साध्वी माता जी कल्याणी मानस सुधा रथ की पूजा कर निकली. एसबी राय रोड, बुधराम साह चौक, मंदिर पूरब दरवाजा, पेड़ा गली मोड़, आजाद चौक, टावर चौक, आजाद चौक, अवंतिका, एसबी राय रोड, शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा दक्षिणी तट, पुन: लक्ष्मीपुर चौक, बिलासी बरगाछ होते हुए रथ जनकपुर पहुंची. इस अवसर पर जयश्री, श्रीराम राधव, कन्हैया लाल, नवल झा, टिंकू, गोपी, सदाशिव सरेवार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
बालानंद आश्रम: रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु
बालानंद आश्रम से शाम चार बजे रथ निकला. आश्रम के प्रधान ट्रस्टी संविदानंद ब्रह्मचारी व पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने रथ के मार्ग में झाड़ू मार कर रथ की रस्सी खींच कर विदा किया. यह आश्रम से निकल कर कुंडा थाना, प्राइवेट बस स्टैंड, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी, टावर से पुन: यही मार्ग होते हुए कुंडा चौक से वापस मौसी घर गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के पुजारी दुर्गा पांडेय, मैनेजर ललित यादव, सोमेन मुखर्जी, रितेश पांडेय, अनुज दुबे, शंकर यादव, अनिल पांडेय, नरेश यादव आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
रोहिणी : भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु
देवघर. रोहिणी के बड़का-बखरी में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी. भगवान का रथ खींचने काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलराम की पूजा आचार्य उपेंद्रनाथ पांडेय व पूजक गोविंद पांडे ने विधिपूर्वक करायी. इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलराम के साथ रथ पर सवार हुए.
रथ यात्रा बड़का बखरी मंदिर से निकाल कर रोहिणी बाजार, हटिया चौक, गांधी चौक, पांडेय टोला होकर रोहिणी पहुंची. जगह-जगह भक्तों ने रथ का स्वागत करते हुए पूजा अर्चना की. सचिव पंकज सिन्हा ने बताया कि रोहिणी रथ यात्रा की शुरुआत 1885 में पूर्वज स्वर्गीय हरगौरी प्रसाद की ओर से की गयी थी. जिसे उनके वंशज आगे बढ़ा रहे हैं. विनायक सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया. इस अवसर पर उमेश कुमार सिन्हा, प्रकाश शर्मा, गौरव सिन्हा, राजेश कुमार, श्रीजय सिन्हा, प्रणव सिन्हा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement