27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर व बासुकिनाथ में बनायें सरकारी धर्मशाला

सांसद ने रखा प्रस्ताव, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर आने वाले कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी रोड (ट्रैफिक रोड) में पंडित बीएन झा पथ, सर्कुलर रोड, नंदन पहाड़ आदि जगहों पर अंडर पास बनाया जायेगा, ताकि कांवरिये सुरक्षित तरीके […]

सांसद ने रखा प्रस्ताव, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर आने वाले कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी रोड (ट्रैफिक रोड) में पंडित बीएन झा पथ, सर्कुलर रोड, नंदन पहाड़ आदि जगहों पर अंडर पास बनाया जायेगा, ताकि कांवरिये सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस कर सकें.
देवघर रेलवे स्टेशन से बाघमारा बस स्टैंड तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. देवघर व बासुकिनाथ में सरकार द्वारा 2000 से 2500 यात्री क्षमता वाले धर्मशाला का निर्माण कराया जायेगा. देवघर-बासुकिनाथ व बासुकिनाथ-गोड्डा के बीच बिजली से जलने वाले एलइडी लाइट लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि रांची में आयोजित श्रावणी मेले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष प्रस्ताव रखा था. मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रस्ताव पर सहमति जतायी गयी. उन्होंने कहा कि डिगरिया पहाड़ के समीप बॉयो डायवरसिटी पार्क बनाया जायेगा. एएस कॉलेज के समीप 1500 क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाया जायेेगा. बासुकिनाथ तक बाइपास का काम शुरू होगा.
क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण के काम के लिए पांच से सात दिनों के अंदर 117 करोड़ रुपये रिलीज किया जायेगा. इसकी स्वीकृति हो गयी है. जमुनाजोर पर 63 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए डीआइजी सुधीर झा प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. साथ ही देवघर व बासुकिनाथ में ट्रैफिक डीएसइ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें