Advertisement
गोलीकांड में घायल मुन्ना सिंह ने रिम्स में तोड़ा दम, परिजनों में उबाल
देवघर : बिलासी के सर्कुलर रोड के झा एंड ठाकुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को गोलीकांड में घायल मुन्ना सिंह की इलाज के दौरान रिम्स में गुरुवार को मौत हो गयी. रांची से मुन्ना का शव लाया जा रहा है. शाम लगभग साढ़े पांच बजे देवघर में मुन्ना सिंह की मौत की खबर आयी. […]
देवघर : बिलासी के सर्कुलर रोड के झा एंड ठाकुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को गोलीकांड में घायल मुन्ना सिंह की इलाज के दौरान रिम्स में गुरुवार को मौत हो गयी. रांची से मुन्ना का शव लाया जा रहा है. शाम लगभग साढ़े पांच बजे देवघर में मुन्ना सिंह की मौत की खबर आयी. इसके बाद परिजनों मेें उबाल है.
दो गोली मारी गयी थी मुन्ना सिंह : मुन्ना सिंह के पेट व हाथ में गोली लगी थी. पेट में फंसी गोली को देवघर में िनकाल दिया गया था. बावजूद स्थिति नाजुक बनी हुई थी. मृतक रमेश हरि के भाई राजू हरि द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार को आठ-दस साथियों की मदद से विजय मंडल ने टेंपो रोक कर रमेश हरि व मुन्ना को भी गोली मारी. ऑटो से उतरकर राजू पकड़ने दौड़ा, तब तक विजय सहित उसके सभी साथी भाग गये.
मुन्ना की मौत के बाद अब चलेगा दोहरे हत्याकांड का केस : मुन्ना सिंह की मौत के बाद पुलिस अनुसंधान पर भी असर पड़ने की संभावना है. रमेश हरि की हत्या व पूरे घटनाक्रम का मुन्ना चश्मदीद था. मुन्ना की मौत के बाद इस मामले में नामजद विजय मंडल व साजिशकर्मा सचिन मिश्रा के खिलाफ दोहरे हत्याकांड का केस चलेगा.
बैजनाथपुर-महेशमारा में धारा 144 लागू
देवघर. मंगलवार को बैजनाथपुर (महेशमारा) में उपद्रव व विधि-व्यवस्था बिगड़ने के बाद एसडीएम ने धारा 144 लागू कर दी है. गोली लगने से घायल मुन्ना सिंह की रिम्स में इलाज के दौरान मौत के बाद किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए मोहनपुर अंचल के मौजा बैजनाथपुर महेशमारा में पुलिस बल की भी नियुक्ति की गयी है. एसडीएम रामनिवास यादव के आदेश में कहा गया है कि धारा 144 लगे स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं रहेंगे.
कोई भी व्यक्ति घातक हथियार एवं अाग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेंगे. आदेश का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. शव यात्रा, अस्पताल, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों आदि स्थलों पर आदेश प्रभावी नहीं होगा. | पेज 2 व 5 भी देखें
अपराधियों को मिले सख्त सजा
देवघर : नगर निगम के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि देवघर शहर को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. इस दोहरे हत्याकांड में जो भी अपराधी संलिप्त हैं, सभी को सख्त सजा मिले. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि पीड़ित परिवार से आकर मिलें, उन्हें सांत्वना दें और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलायें.
श्री खवाड़े ने कहा : अभी वे अस्वस्थ हैं और सांसद निशिकांत दुबे बाहर हैं. पीड़ित परिवार के प्रति पूरी हमदर्दी है, ऐसे समय में लोग संयम से काम लें. कानून हाथ में नहीं लें. उन्हें न्याय मिलेगा. मेयर ने की शांति की अपील : मेयर रीता राज खवाड़े ने शहर के लोगों से अपील की है कि शांति बनाये रखें. जिनके घर का चिराग खोया है, उन्हें त्वरित न्याय मिले और दोषियों की कड़ी सजा मिले. प्रशासन दोषियों को अविलंब पकड़े और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने का काम करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement