देवघरः मोहनपुर प्रखंड के छह मुख्य सड़कों का निर्माण के लिए पिछले छह माह से प्रयास किया जा रहा है. पिछले वर्ष जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मोहनपुर प्रखंड के कुल छह सड़कों कानिर्माण अनिवार्य रूप से कराने की मांग की थी. जिप अध्यक्ष की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने 12.01.14 को ग्रामीण विकास विभाग से रिपोर्ट मांगी थी.
इसकी सूचना जिप अध्यक्ष को भी मुख्यमंत्री के आप्त सचिव ने भेजी है. पुन: जिप अध्यक्ष ने 24 मई को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र भेजकर जल्द छह सड़कों का प्राक्कलन तैयार कर प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. जिप अध्यक्ष के अनुसार सभी छह सड़क बिल्कुल कच्ची है. इससे आवागमन बाधित है. सड़क नहीं होने से ग्रामीणों ने काफी लंबी दूरी तय कर घुमकर जाना पड़ता है. अगर यह सड़कें बन जायेगी तो दर्जनों गांव मुख्य सड़क से जुड़ जायेगा.