Advertisement
बिजली समस्या से फिलहाल राहत नहीं
देवघर : श्रावणी मेले से पहले जिले में बिजली की समस्या से सभी वर्ग त्राहिमाम है. प्रतिदिन अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के नाम पर घंटों बिजली काटी जा रही है. ट्रिपिंग की समस्या आम हो गयी है. इसके अलावा लोकल फॉल्ट से भी लोग परेशान है. बिजली की अनियमितता से व्यवसाय चौपट हो रहे हैं. विभाग […]
देवघर : श्रावणी मेले से पहले जिले में बिजली की समस्या से सभी वर्ग त्राहिमाम है. प्रतिदिन अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के नाम पर घंटों बिजली काटी जा रही है. ट्रिपिंग की समस्या आम हो गयी है. इसके अलावा लोकल फॉल्ट से भी लोग परेशान है. बिजली की अनियमितता से व्यवसाय चौपट हो रहे हैं. विभाग के अनुसार 15 जुलाई तक अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य किया जायेगा. ऐसे में तत्काल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिजली की समस्या पर संताल परगना चैंबर अॉफ काॅमर्स के बैनर तले कई व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि शनिवार को विद्युत अधीक्षण कार्यालय, देवघर में विद्युत एरिया बोर्ड, दुमका के महाप्रबंधक आरबी मिश्रा से मिले और मांगों का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जल्द से जल्द बिजली समस्या के निदान की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में संप चैंबर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, महासचिव आलोक मल्लिक, पूर्व अध्यक्ष बिनोद सुल्तानियां, उपाध्यक्ष उमेश राजपाल, संजीत कुमार सिंह, बजरंग बथवाल, संजय बंका, देवघर टेक्सटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज पंडित, मनीष केशरी, खुदरा दुकानदार संघ के पंकज कुमार, फुटकर दुकानदार संघ के दिलीप बर्णवाल सहित दर्जनों व्यवसायी शामिल थे. ज्ञापन की प्रतिलिपि झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची के प्रबंधक निदेशक व झारखंड चैंबर के अध्यक्ष व महासचिव को भेजी गयी है. बैठक में जीएम के साथ कार्यपालक अभियंता डीएन साहू व सहायक अभियंता शेखर सुमन मौजूद थे.
व्यावसायिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा
सभी व्यवसायी बिजली समस्या से परेशान हैं. इस वजह से विद्युत विभाग के जीएम व कार्यपालक अभियंता से मिल कर अपनी समस्या रखी गयी है. जीएम ने कहा है कि 30 जून तक शटडाउन का काम पूरा हो जायेगा. उसके बाद बिजली में सुधार दिखेगी.
गोपाल कृष्ण शर्मा, अध्यक्ष, संप चैंबर अॉफ काॅमर्स, देवघर
शहरवासियों के लिए 24 घंटे बिजली सपना बन गया है. समस्या के निदान पर विद्युत पदाधिकारियों का स्टैंड साफ नहीं है. कोई 30 जून तक तो कोई 15 जुलाई तक पावर कट व शटडाउन लेने की बात कह रहे हैं. अब तो शटडाउन तभी थमेगा, जब सावन का मेला शुरू हो जायेगा.
– संजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष, जिला बिल्डर्स एसोसिएशन, देवघर
बैजनाथपुर क्षेत्र के उद्योगों के लिए दो माह के अंदर डेडिकेटेड फीडर दे दिया जायेगा. जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में बिजली कनेक्शन देने में तुरंत पहल की जायेगी तथा अगर वहां कोई अनधिकृत रूप से पैसे मांगता है तो उन्हें सूचित करें, कार्रवाई होगी. फिलहाल 15 जुलाई तक अंडरग्राउंड वर्क का कार्य किया जायेगा. भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे मुझसे करें.
आरबी मिश्रा, जीएम
क्या है ज्ञापन में
पिछले चार महीनों से शहरी क्षेत्र में बिजली चरमरा गयी है. 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी कब मिलेगी.
लगातार ट्रिपिंग के कारण कम से कम 2-3 घंटे की आपूर्ति बाधित होती है. इससे उद्योगों के मोटर्स व अन्य उपकरण को नुकसान पहुंचता है.
कभी भी शटडाउन ले लिया जाता है. इसके निदान के लिए व्यापक योजन बने.
अंडरग्राउंड कार्य के लिए शडडाउन का समय निर्धारित हो.
रेगुलर मॉनिटरिंग के जरिये लोकल फॉल्ट को कम करने की कोशिश की जाये.
जसीडीह अौद्योगिक क्षेत्र में कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके उद्यमियों को 10 दिनों के अंदर सहूलियत से उनके प्लॉट तक विद्युत कनेक्शन देने की व्यवस्था हो.
बैजनाथपुर फीडर से औद्योगिक इकाईयों की बिजली आपूर्ति में सुधार की योजना बतायी जाये.
चिन्हित उद्योगों व उत्पादन इकाइयों को भी नियमित बिजली देना सुनिश्चित हो.
पिछले तीन वर्षों से बैजनाथपुर अौद्योगिक इकाइयों के लिए एक डेडिकेटेड फीडर की मांग करती आ रही है, बावजूद यह कार्य नहीं हो रहा.
ऊर्जा मित्रों द्वारा लापरवाही बरती जाती है. इस पर कार्रवाई के साथ-साथ नियमित बिल देने व अॉन स्पॉट बिल राशि लेने की व्यवस्था हो.
लंबे शटडाउन लेने की सूचना 48 घंटे पहले दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement