28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा दशहरा पर बाबा नगरी में उमड़े भक्त, एक लाख जलार्पण

देवघर : मलमास संपन्न होते ही बाबा मंदिर में जलार्पण व अनुष्ठान के लिए भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को गंगा दशहरा तिथि पर देर रात से देव नगरी में भक्त पहुंचने लगे थे. बाबा मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में भक्तों के वाहनों की कतार लग गयी […]

देवघर : मलमास संपन्न होते ही बाबा मंदिर में जलार्पण व अनुष्ठान के लिए भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को गंगा दशहरा तिथि पर देर रात से देव नगरी में भक्त पहुंचने लगे थे. बाबा मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में भक्तों के वाहनों की कतार लग गयी थी. वहीं सुबह होते ही बाबा मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह तक नहीं बची.
हर तरफ मुंडन, उपनयन व धार्मिक अनुष्ठान कराने वालों का तांता लगा रहा. मंदिर के हरेक कोने में लोग छोटी सी जगह में भी अपने शुभ कार्य संपन्न कराते देखे गये. वहीं जलार्पण करने वाले भक्तों का भी उत्साह चरम पर दिखा. चुस्त व्यवस्था के तहत कतारबद्ध तरीके से भक्त जलार्पण करते देखे गये. वहीं शीघ्रदर्शनम् कूपन के माध्यम से भी लोगों ने बड़ी संख्या में जलार्पण का लाभ उठाया. गंगा दशहरा पर कूपन के माध्यम से मंदिर को 12,18,750 लाख की आमदनी हुई.
मंदिर की ओर से पानी पिलाने की व्यवस्था : प्रचंड गर्मी को देखते हुए मंदिर सहायक प्रभारी सत्येंद्र चौधरी सुबह से मंदिर में रहकर पेयजल, बिजली व सफाई की व्यवस्था पर नजर बनाये रहे. फूटओवर ब्रिज में पानी सप्लाई के बावजूद मंदिर परिसर से ही भोला भंडारी को ब्रिज में ग्रिल के समीप खड़ा कर लोगों को पानी पिलाने के लिए शाम चार बजे तक रखा गया था.
हजारों की संख्या में जलार्पण से रह गये वंचित : बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब एक लाख भक्तों ने जलार्पण कर मंगल कामना की. वहीं हजारों की संख्या में लोग जलार्पण से वंचित रह गये. ऐसे भक्त आज जलार्पण करेंगे. वहीं शनिवार को दोपहर बाद तक गंगा दशहरा तिथि होने की वजह से भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि होने की पूरी संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें