देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा रेलवे स्टेशन के समीप जाखा पोखर के पास से साइबर क्राइम के आरोप में पकड़े गये चारों युवकों शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. गुरुवार को पुलिस ने घोरमारा निवासी वचनदेव कुमार मंडल, रमेश कुमार मंडल, बांक निवासी राहुल कुमार मंडल तथा सनबदिया डुमरिया निवासी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया था. चारों युवकों के पास से पुलिस ने आठ सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड व सात मोबाइल जब्त किया था. साइबर ठगी मामले में पुलिस को डुमरिया के परशुराम, राजेश, घोरमारा बाजार के तरुण, लालू व राहुल समेत जगतपुर के चंदन की तलाश है.
Advertisement
घोरमारा : साइबर क्राइम में रंगेहाथ पकड़े गये चार युवकों को भेजा जेल
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा रेलवे स्टेशन के समीप जाखा पोखर के पास से साइबर क्राइम के आरोप में पकड़े गये चारों युवकों शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. गुरुवार को पुलिस ने घोरमारा निवासी वचनदेव कुमार मंडल, रमेश कुमार मंडल, बांक निवासी राहुल कुमार मंडल तथा सनबदिया […]
पुलिस ने घूस मांगने का नाटक कर पकड़ा था : साइबर ठगों का मास्टर माइंड रमेश यादव से सच उगलवाने के लिए पुलिस को घूस मांगने का नाटक करना पड़ा. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने रमेश को पीछा करते हुए चौपा मोड़ के पास उसे पकड़ा. पहले तो रमेश ने साइबर ठगी में संलिप्तता से इंकार कर दिया था, लेकिन थाना प्रभारी ने नाटकीय ढंग से कहा कि अगर एक लाख रुपये दोगे तो तुम्हें छोड़ देंगे. साथ ही कुछ फर्जी सिम कार्ड है तो उसे भी दो किसी दूसरे साइबर ठग को पकड़ना है. रमेश तुरंत 50 हजार रुपये देने को तैयार हो गया. साथ ही अपने मोबाइल के पीछे छिपाये गये चार फर्जी सिम कार्ड भी पुलिस को दे दिया. रमेश के इस हरकत से पुलिस की शक पुष्टि में बदल गयी व उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. उसके बाद अन्य को पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement