Advertisement
यूं न पूछ मुझसे सरेआम, मेरी उदासियों का सबब…
देवघर : सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पोस्ट पर अपनी तस्वीर के साथ एक कमेंट लिखा है ‘यूं न पूछ मुझसे सरेआम, मेरी उदासियों का सबब, अल्फाज निकले तो, कई अपने बेनकाब हो जायेंगे.’ आखिर इस शायरी के माध्यम से सांसद क्या कहना चाहते हैं. यह सवाल लोगों की जुबां पर है. सांसद […]
देवघर : सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पोस्ट पर अपनी तस्वीर के साथ एक कमेंट लिखा है ‘यूं न पूछ मुझसे सरेआम, मेरी उदासियों का सबब, अल्फाज निकले तो, कई अपने बेनकाब हो जायेंगे.’ आखिर इस शायरी के माध्यम से सांसद क्या कहना चाहते हैं. यह सवाल लोगों की जुबां पर है. सांसद के इस पोस्ट पर 96 कमेंट व 505 लाइक मिल चुके हैं.
16 लोगों ने इसे शेयर भी किया है. पोस्ट पर अविनाश रंजन ने शेर अर्ज करते हुए कहा है कि आंसुओं से जो आंखें मेरी नम ना हुई, दुनिया ने समझा मुझे कोई गम न हुई. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो महफिलों में हंसते हैं, तन्हाईयों में रोते हैं. मुन्ना सिंह ने कमेंट किया है कि दर्दे दिल दर्दे जिगर…, अविनाश रंजन ने दोबारा कॉमेंट करते हुए लिखा है कि कर दें बेनकाब उन्हें गालिब, जो तेरी परेशानियाें का सबब हो, हर अल्फाज जो निकले तेरे उनके लिए जिनके दामन में दाग ही दाग हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement