21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से नहीं, गर्मी से टूटा विधायक के वाहन का शीशा

दुमका से डॉग स्क्वायड मंगाकर गुरुवार शाम में व शुक्रवार सुबह में करायी गयी जांच घटनास्थल से नहीं मिला कोई सुराग देवघर : विधायक नारायण दास की स्कॉर्पियो पर पत्थरबाजी व आगे की दोनों खिड़की का शीशा टूटने का मामला हाइप्रोफाइल बन गया है. मामले की जांच के लिए दुमका से स्निफर डॉग मंगाये गये […]

दुमका से डॉग स्क्वायड मंगाकर गुरुवार शाम में व शुक्रवार सुबह में करायी गयी जांच

घटनास्थल से नहीं मिला कोई सुराग
देवघर : विधायक नारायण दास की स्कॉर्पियो पर पत्थरबाजी व आगे की दोनों खिड़की का शीशा टूटने का मामला हाइप्रोफाइल बन गया है. मामले की जांच के लिए दुमका से स्निफर डॉग मंगाये गये हैं. गुरुवार शाम व शुक्रवार सुबह में स्निफर डॉग को जसीडीह थाने की पुलिस घटनास्थल ले गयी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. मामले के बारे में एसपी एनके सिंह से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि दुमका से स्निफर डॉग मंगाकर घटनास्थल के आसपास जांच करायी गयी. बावजूद कुछ पता नहीं चल सका. हालांकि एमवीआइ बुद्धिनाथ चौधरी ने पहुंचकर विधायक की स्कॉर्पियो की जांच की और रिपोर्ट दी.
एमवीआइ रिपोर्ट के अनुसार विधायक की गाड़ी का शीशा तापमान के उतार-चढ़ाव में टूटा है. बुधवार को काफी गर्मी थी और गाड़ी के अंदर एसी चल रहा था. सभी खिड़की बंद रहने के कारण तापमान उतार-चढ़ाव से ही स्कॉरपियो का शीशा टूट गया. गाड़ी में कोई पत्थर आदि का टुकड़ा भी नहीं मिला है. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची थी तो हमलावर का कोई सामान भी वहां से नहीं मिला था. किसी को भागते हुए भी गाड़ी पर सवार लोगों ने नहीं देखा था.
विधायक नारायण दास के स्कॉरपियो पर पथराव करने के मामले में स्कॉरपियो चालक पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के धर्मवापाड़ा निवासी सत्यवान लेट ने अज्ञात पर जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. जिक्र है कि नौ मई की रात आठ बजे पत्नी रीता भारती, पुत्री शिवानी, पांच वर्ष के नाती व दो अंगरक्षकों के साथ विधायक काम से देवघर आये थे. काम हो जाने के बाद रात्रि करीब 10:30 बजे अपने घर कोयरीडीह राधे मोहडार के लिये चले. करीब 10:55 बजे धरवाडीह पुलिया के समीप गाड़ी पर हमला कर दिया गया. चालक की तरफ का व सामने का शीशा टूट गया. अचानक हमला से विधायक जी व उनके परिजन भयभीत हो गये.
गाड़ी असंतुलित हो गयी. ब्रेक नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना होता. अधिक रात्रि होने के कारण गाड़ी आगे बढ़वाकर विधायक ने बसंतपुर गांव के समीप रुकवाया तथा मामले की सूचना फोन पर जसीडीह थाने को दी थी. विधायक ने कहा था कि गाड़ी असंतुलित होकर अचानक रुक गयी. जब देखा तो ड्राइवर के साइड के शीशे पूरी तरह टूटे हुए थे. शीशा का टुकड़ा ड्राइवर और उनकी बेटी के आंख में भी पड़ा था. उन्होंने कहा था कि किसी प्रोफेशनल ने जान मारने की नीयत से ऐसा किया. घटना में राजनीतिक षड्यंत्र से इन्कार नहीं किया जा सकता.
एसपी ने कहा : एमवीआइ ने जांच कर दी है रिपोर्ट
कहीं विधायक को गलतफहमी तो नहीं हो गयी थी
धरवाडीह के जिस जगह विधायक नारायण दास की गाड़ी का शीशा टूटा था, वहां आसपास कुछ लोग विधायक के विरोधी बताये जाते हैं. इस जगह में विधायक के राजनीतिक विरोधियों का गढ़ भी माना जाता है. गाड़ी का शीशा इस इलाके के आसपास ही अचानक टूटने पर कहीं विधायक को यह गलतफहमी तो नहीं हो गयी थी कि उनके गाड़ी पर विरोधियों ने ही हमला करा दिया. चलती गाड़ी में अचानक इस तरह से शीशा टूटना विधायक के मन में हमले की आशंका पैदा कर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें