देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. कांवरियों की सुविधा के लिए देवघर-सुल्तानगंज मार्ग के तर्ज पर देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में भी बालू बिछाया जा रहा है. पिछले चार वर्षों के दौरान देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में 50 लाख रुपये का बालू बिछाया गया. इस वर्ष भी नेशनल हाइवे ऑफिस से 25 लाख रुपये का बालू देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में सड़क किनारे बिछाया जायेगा. एनएच की अोर से प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है. इसमें यात्री शेड का रंग-रोगन का भी खर्च जुड़ा है. वर्ष 2014 से 44 किलोमीटर लंबी देवघर-बासुकिनाथ सड़क के किनारे बालू बिछाने कार्य चालू हुआ था.
2014 से 2016 तक पीडब्ल्यूडी ने बालू बिछाने का कार्य किया व वर्ष 2017 में एनएच ने बालू बिछाया था. इस मार्ग में श्रावणी मेला के दौरान कांवरिये पैदल बासुकिनाथ तक जाते हैं. श्रावणी मेला से ठीक पहले विभाग द्वारा सड़क किनारे पांच फुट चौड़ी सड़क पर बालू बिछाया जाता है. यह बालू श्रावणी मेला तक भी नहीं चलता है. जैसे-तैसे बिछाये गये गार्डवाल के अभाव में मेला के दौरान ही बालू बारिश में बह जाता है. 2018 में भी 25 लाख बालू में खर्च किया जायेगा.