पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य एकजुट
देवघर : रोशनी व रश्मि रेप-हत्या कांड की जानकारी लेने पुलिस मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय नेताओं की टीम शनिवार शाम में यहां पहुंची. टीम में आये मेंस के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिल कर आश्वस्त किया कि पूरा पुलिस महकमा साथ में है.
किसी तरह के सहयोग में मेंस पीछे नहीं हटेगी. बाद में मेंस अधिकारियों ने एसपी रंजीत कुमार प्रसाद से भी मिल कर घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तार करने व कड़ी सजा दिलाने का आग्रह किया. मेंस अधिकारियों को एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मौके पर बेलाबगान पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेंस के प्रदेश संगठन मंत्री अमलेश कुमार सिंह ने घटना को दु:खद व निंदनीय बताया.
उन्होंने कहा : आरोपित पुलिस नहीं हो सकता. वह दुष्कर्मी है. निश्चित रूप से पुलिस मामले के शीघ्र उदभेदन के लिए काम कर रही है. डीजीपी खुद मामले का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस लाइन में ऐसी घटना निंदनीय है.
मौके पर मेंस के संयुक्त महामंत्री जयप्रकाश सिंह, कामेश्वर शर्मा, प्रक्षेत्रीय मंत्री रांची शिव शंकर तिवारी, देवघर मेंस के अध्यक्ष सुरेश पासवान, उपाध्यक्ष पंकज कुमार प्रणव, महामंत्री धनेश्वर यादव, संयुक्त मंत्री सुमन सिंह, सरकार मरांडी, विजय कुमार यादव, जैप-5 के अध्यक्ष रामायण मुमरू, उपाध्यक्ष हृदय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार सिंह व अंकेक्षक हरिवंश भगत सहित अन्य उपस्थित थे.