22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून तक संताल के डाकघरों में लागू होगा सीएसआइ

पायलट प्रोजेक्ट के तहत गिरिडीह में सेवा शुरू जमशेदपुर व पलामू में चल रहा काम देवघर : डाकघरों को आधुनिक बनाने के लिए डाक विभाग कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआइ) लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. सीएसआइ प्रोजेक्ट लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा. जिसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी […]

पायलट प्रोजेक्ट के तहत गिरिडीह में सेवा शुरू
जमशेदपुर व पलामू में चल रहा काम
देवघर : डाकघरों को आधुनिक बनाने के लिए डाक विभाग कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआइ) लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. सीएसआइ प्रोजेक्ट लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा. जिसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी व त्वरित सेवाएं मिलेंगी. डाक विभाग जून तक संताल के सभी प्रधान डाकघरों में सीएसआइ लागू कर देगी.
यह जानकारी पोस्टमास्टर जेनरल शालीनी कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गिरिडीह में इसे लागू किया जा चुका है. जमशेदपुर व पलामू में सीएसआइ को लागू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. देवघर सहित संताल परगना में इंटरनेट की अच्छी सेवा नहीं होने के वजह से इस क्षेत्र में जून तक लागू किया जायेगा.
सीएसआइ से क्या-क्या होगा फायदा: वर्तमान में डाकघरों में बुकिंग, वितरण, बचत व बीमा संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए तीन सॉफ्टवेयर से काम हो रहा है पहला मेघदूत, दूसरा फिनाइकल व तीसरा मेकैमिन. इन सभी सॉफ्टवेयर में अलग-अलग काम करना होता है.
सब में एक आदमी का यूजर व पासवर्ड मुख्यालय स्तर से स्वीकृत होने पर काम होता है तथा अलग-अलग सिस्टम से काम करना होता है. इससे समय भी अधिक लगता है. सीएसआइ लागू होते ही सभी सॉफ्टवेयर मर्ज हो जायेगा व कोई भी अधिकारी एक सिस्टम से ही कोई भी काम कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें