देवघर: बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेल लाइन पर सत्संग हॉल्ट के समीप पोल संख्या जेबी 05/3 के पास इएमयू ट्रेन से कट कर सारवां सीएचसी के स्वास्थ्य लिपिक शैलेंद्र कुमार मालवीय (56) की मौत हो गयी. मृतक स्वास्थ्यकर्मी बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाइदासपुर के रहने वाले हैं.
घटना के बाद उनका शव ट्रैक पर ही पड़ा था. इसकी सूचना गेटमैन राजमणि कुमार सिंह ने फोन पर बैद्यनाथधाम स्टेशन प्रबंधक को दी. स्टेशन प्रबंधक ने करीब 8:05 बजे मेमो दिया.
इसके बाद रेल थाना प्रभारी ख्रीस्टोफर बी मुमरू सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के पॉकेट से पहचान-पत्र, पेन-कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुआ. थाना प्रभारी ने कहा : देखने से प्रतीत होता है कि सुबह की ट्रेन से गिर कर उनकी मौत हुई है. पटरी पर सिर रगड़ाया हुआ था. बताया जाता है कि मालवीय पहले सीएस ऑफिस में कार्यरत थे. हाल ही में तबादला होकर सारवां चले गये थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव से मृतक के पुत्र सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
शैलेंद्र मालवीय की मौत से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी. झारखंड जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री अरुणानंद झा सहित मृत्युंजय पांडेय, अरुण सिन्हा, अरुण चौधरी, चित्तरंजन, अरुण कापरी, नागेश्वर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक जताते हुए दु:ख की बेला में मृतक परिवार के प्रति सांत्वना जतायी है.