Advertisement
जलसार पार्क की आय में हिस्सेदारी के लिए निगम को पत्र लिखेगा बाबा मंदिर
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन जलसार पार्क से हो रही कमाई पर अपनी हिस्सेदारी के लिए नगर निगम को पत्र लिखेगा. बाबा मंदिर ने जिला मत्स्य विभाग के साथ बेंगी बिशनपुर जमीन का जलसार की जमीन के साथ बदलनामा किया है. अब जलसार की संपत्ति से हो रही कमाई पर अपना हक मांग रहा है. […]
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन जलसार पार्क से हो रही कमाई पर अपनी हिस्सेदारी के लिए नगर निगम को पत्र लिखेगा. बाबा मंदिर ने जिला मत्स्य विभाग के साथ बेंगी बिशनपुर जमीन का जलसार की जमीन के साथ बदलनामा किया है. अब जलसार की संपत्ति से हो रही कमाई पर अपना हक मांग रहा है. मंदिर प्रभारी ने इसके लिए सहायक प्रभारी दीपक मालवीय को नगर निगम को मंदिर की संपत्ति जलसार पार्क से होने वाले आमदनी में हिस्सेदारी के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया है.
साथ ही कहा है कि पत्र में निगम को कहा जाये कि अब इस जमीन पर बाबा मंदिर का मालिकाना हक है इसलिए इस पर हिस्सेदारी के लिए मंदिर प्रशासन के साथ अविलंब एक बैठक की जाये. बैठक में राशि तय कर मंदिर के कोष में जमा किया जाये तथा पार्क संचालन के लिए मंदिर के साथ अनुबंध करें.
मछली पकड़ने के लिए दंडाधिकारी की होगी नियुक्ति : जलसार के विभिन्न तालाबों की मछली को पकड़ने के लिए जिला मत्स्य विभाग के अधिकारी रौशन कुमार से संपर्क किया गया है. इसके लिए विभाग ने दंडाधिकारी व फोर्स की मांग की है. जल्द ही दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर मछली निकाला जायेगा. इस संबंध में मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे से बात करने पर बताया कि सूचना मिल रही है.
देर रात में अक्सर कुछ लोगों द्वारा मछली पकड़ी जा रही है. इसे मंदिर की ओर से पकड़ कर बेचने तथा इससे मिलने वाली राशि को मंदिर के कोष में जमा कराने की बात कही. उसके बाद मत्स्य विभाग के साथ एग्रीमेंट कर एक निश्चित लाभ को मंदिर को देने के लिए मछली पालन जारी रखा जायेगा.
जलसार में बोटिंग शुरू करने की तैयारी : जलसार में मंदिर की ओर से बोटिंग की व्यवस्था कर आमदनी के स्रोत बढ़ाते हुए मंदिर कोष में आय की बढ़ोतरी को लेकर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इस दिशा में निर्णय लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार श्रावण के पहले इस पर निर्णय ले लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement