21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल बाद भी नहीं चालू हुआ न्याय का मंदिर

ग्रामीण न्यायालय का कर दिया गया साज-श्रृंगार मधुपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में एक वर्ष पूर्व 12 लाख की लागत से ग्रामीण न्यायालय का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. ताकि, ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन ग्रामीण न्यायालय आज भी उद्घाटन का बाट जोह रहा है. वर्ष 2017 के अक्तूबर महीने […]

ग्रामीण न्यायालय का कर दिया गया साज-श्रृंगार

मधुपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में एक वर्ष पूर्व 12 लाख की लागत से ग्रामीण न्यायालय का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. ताकि, ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन ग्रामीण न्यायालय आज भी उद्घाटन का बाट जोह रहा है. वर्ष 2017 के अक्तूबर महीने में ही ग्रामीण न्यायालय का उद्घाटन होना था. ग्रामीण न्यायालय में कार्य प्रारंभ हो जाने से ग्रामीण स्तर पर होने वाले छोटे छोटे मामलों का निबटारा हो सकता था. जिससे ग्रामीणों को सुलभ सस्ता न्याय मिल पाता. सितंबर 2015 में ग्रामीण न्यायालय खोलने के लिए पुराने पंचायत भवन का चयन किया था. ग्रामीण न्यायालय में बिजली, पानी, फर्नीचर व रंग रोगन के साथ अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. लेकिन ग्रामीण न्यायालय का उद्घाटन नहीं होने से ग्रामीणों में निराशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें