Advertisement
पुलिस सुरक्षा में बोढ़नियां पुल का काम शुरू
देवघर : जसीडीह थानांतर्गत खोरीपानन पंचायत के बोढ़नियां गांव स्थित डढ़वा नदी पर बन रहे पुल निर्माण का कार्य पुलिस सुरक्षा में फिर से शुरू कराया गया. पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की वहां ड्यूटी लगायी गयी है. जमशेदपुर की केके बिल्डर्स ने पुल निर्माण कार्य पांच साल पहले शुरू किया था. पांच […]
देवघर : जसीडीह थानांतर्गत खोरीपानन पंचायत के बोढ़नियां गांव स्थित डढ़वा नदी पर बन रहे पुल निर्माण का कार्य पुलिस सुरक्षा में फिर से शुरू कराया गया. पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की वहां ड्यूटी लगायी गयी है. जमशेदपुर की केके बिल्डर्स ने पुल निर्माण कार्य पांच साल पहले शुरू किया था.
पांच पीलर को बनाकर ढ़लाई तक ले गया था. इस क्रम में 22 दिसंबर 2013 की देर रात में 25 से 30 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पुल निर्माण स्थल से सात मजदूरों व कर्मियों का अपहरण कर लिया था. बाद में सभी को पुलिस ने मुक्त कराया था. घटना के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य को बंद कर सारा सामान उठाकर ले गया था. 10 दिन पूर्व ठेकेदार ने पुन: निर्माण कार्य चालू कराया तो टेटू हेम्ब्रम अपने ग्रुप के 20 से 25 साथियों के साथ हमला किया. कर्मियों के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल ले लिया.
कंपनी के कर्मी से वरीय अधिकारी का नंबर लेकर रंगदारी की मांग करते हुए काम बंद करा दिया. इस संबंध में जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज कर सुरक्षा भी मांगी गयी थी. इसके बाद ही वहां जैप की आधी कंपनी को पुल पर तैनात कर काम शुरू कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement