चन्द्रमनडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर के समीप हुई घटना
देवघर : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर बिहार के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी मालवाहक 407 ट्रक (बीआर46जी1559) के चालक का संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रही ट्रक (बीआर09एल1646) से टकरा गयी. घटना में तीन वर्षीय बालक सहित चार की मौत हो गयी और 30 यात्री घायल हो गये. पिकअप सवार बिहार के शेखपुरा जिले के बुधौली से कुश सहित तीन बच्चों का मुंडन कराने बाबाधाम आ रहे थे. घटनास्थल के समीप चालक को झपकी आ गयी और गाड़ी ट्रक से जा टकरायी. मृतकों में शेखपुरा आंबेडकर नगर निवासी संजय राम के
तीन साल के मासूम…
पुत्र तीन वर्षीय पीयूष कुमार, रामबालक राम (65), रामसखिया देवी (70) शामिल हैं. वहीं गंभीर रुप से घायल सुनीता उर्फ संगीता देवी (23) देवी की मौत बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घायल मुन्नी देवी, पंचा देवी, कुश कुमार, रविराज कुमार, प्रिया कुमारी, शिव कुमार, श्रीपति देवी, उर्मिला देवी, कुसुम देवी, चालक पुन्नी यादव, संध्या देवी, रंजू देवी, ललिता कुमारी, देवशरण राम, सरोजनी देवी, पूजा, ललिता देवी, सुनीता देवी, बेबी देवी, लैलून, नन्दिनी, कुंती कुमारी, गिरिजा कुमारी, गुलशन कुमार, संजय राम, शनभु राम, नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, निशा कुमारी व लव कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों मे प्रिया कुमारी, पंचा देवी व संजू की हालत गंभीर है. इन तीनों को सदर अस्पताल के आइसीयू में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टर की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना की सूचना पाकर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन व चंद्रमंडीह थाना प्रभारी हेमंत कुमार घायलों का हालचाल जानने देवघर सदर अस्पताल पहुंचे.