Advertisement
बोढ़नियां पुल निर्माण कराया बंद
देवघर : जसीडीह थानांतर्गत खोरीपानन पंचायत के बोढ़नियां गांव स्थित डढ़वा नदी पर पुल निर्माण करा रही कंपनी केके बिल्डर्स के कैंप पर 11 अप्रैल की रात 25 हथियारबंद हथियारबंद अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने साइट पर मौजूद कंपनी के मैकेनिक करौं थाना क्षेत्र के पथरौल बड़जोरा निवासी दिलीप राय सहित सुपरवाइजर शिवदानी राय, बोढ़नियां निवासी […]
देवघर : जसीडीह थानांतर्गत खोरीपानन पंचायत के बोढ़नियां गांव स्थित डढ़वा नदी पर पुल निर्माण करा रही कंपनी केके बिल्डर्स के कैंप पर 11 अप्रैल की रात 25 हथियारबंद हथियारबंद अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने साइट पर मौजूद कंपनी के मैकेनिक करौं थाना क्षेत्र के पथरौल बड़जोरा निवासी दिलीप राय सहित सुपरवाइजर शिवदानी राय, बोढ़नियां निवासी पोखन यादव, अर्जुन यादव, विजय कुमार व प्रभाकर श्रीवास्तव के साथ मारपीट कर मोबाइल व उनसे रुपये की छिनतई कर ली. अपराधियों ने अपने लीडर का नाम टेंटू हेंब्रम बताते हुए कंपनी अधिकारियों का नंबर मांगा और काम बंद कराने की धमकी दे गये.
डर के साये में कर्मी, काम बंद: अपराधी कर्मियों से पैसे की डिमांड कर रहे थे. वे यह कहते हुए गये कि जब तक नहीं कहेंगे, काम बंद रखना. घटना के बाद सभी लोग डरे हुए हैं. डर के मारे में कर्मियों ने पुल निर्माण कार्य बंद कर दिया है. इधर, कंपनी के मैकेनिक की शिकायत पर जसीडीह थाना में टेंटू हेंब्रम समेत उसके 20-25 अज्ञात हथियारबंद साथियों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement