Advertisement
देवघर में खुला बाजार इंडिया का 58वां स्टोर
देवघर : शनिवार को देवघर के शिव टावर मॉल में बाजार इंडिया का 58वां स्टोर खुला. स्टोर का उद्घाटन शिव टावर के मालिक दिनकर मिश्र, बाजार इंडिया के रिटेल हेड चेतन चावला, जोनल हेड मोहित सिंघाल व स्टोर मैनेजर लालटू राजवंशी ने संयुक्त रुप से किया. श्री राजवंशी ने बताया कि बाजार इंडिया का झारखंड […]
देवघर : शनिवार को देवघर के शिव टावर मॉल में बाजार इंडिया का 58वां स्टोर खुला. स्टोर का उद्घाटन शिव टावर के मालिक दिनकर मिश्र, बाजार इंडिया के रिटेल हेड चेतन चावला, जोनल हेड मोहित सिंघाल व स्टोर मैनेजर लालटू राजवंशी ने संयुक्त रुप से किया. श्री राजवंशी ने बताया कि बाजार इंडिया का झारखंड में यह तीसरा स्टोर है. इससे पहले गढ़वा व दुमका में स्टोर खुल चुका है.
अब जल्द ही गोड्डा में भी बाजार इंडिया का स्टोर खुलेगा. इस स्टोर में एक छत के नीचे महिला, पुरुष व बच्चों के कपड़े समेत खिलौने व बरतन मिलेंगे. पुरुष के कपड़ों में लगभग 700 वेराइटी है. महिलाओं के कपड़े में साड़ी, सूट समेत लेटेस्ट डिजाइन के कई कपड़े हैं. बच्चों के लिए बाबा सूट, टी-शर्ट आकर्षक है. जिंस, मेंस, किड्स ब्यॉज टी-शर्ट, लेडिज व किड्स गर्ल्स हॉजरी टॉप की खरीदारी पर 25 फीसदी छूट दी गयी. दो हजार की शॉपिंग में दो सौ व चार हजार की शॉपिंग में पांच सौ रुपये के फ्री गिफ्ट वाउचर दिये जा रहे हैं. 499 रुपये की खरीदारी पर एक लकी ड्रा कूप भी दी जा रही है, इसमें प्रथम पुरस्कार बाइक, द्वितीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, तृतीय पुरस्कार एलइडी व चौथा पुरस्कार वाशिंग मशीन है. यह ऑफर अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement