21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन मामले में 11 पर धोखाधड़ी व गबन का एफआइआर

देवघर : नंदन पहाड़ के समीप महेशमारा मौजा की एक जमीन को लेकर मोहनपुर हाट निवासी निखिल कुमार ने नगर थाने में धोखाधड़ी व गबन का एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में राजा बगीचा निवासी सिंचाई विभाग से रिटायर्ड मदन प्रसाद वर्णवाल, पत्नी चिंता देवी, पुत्र एसबीआइ नावासारी ब्रांच के चीफ मैनेजर नीरज कुमार, पटना […]

देवघर : नंदन पहाड़ के समीप महेशमारा मौजा की एक जमीन को लेकर मोहनपुर हाट निवासी निखिल कुमार ने नगर थाने में धोखाधड़ी व गबन का एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में राजा बगीचा निवासी सिंचाई विभाग से रिटायर्ड मदन प्रसाद वर्णवाल, पत्नी चिंता देवी, पुत्र एसबीआइ नावासारी ब्रांच के चीफ मैनेजर नीरज कुमार, पटना के सतीश कुमार वर्णवाल, सतीश की पत्नी विभा देवी, सतीश के भाई सुधीर कुमार वर्णवाल, सोनो आनंद बाजार निवासी शशि प्रभा देवी, पीरपैंती की रेखा देवी, भागलपुर शिवनारायणपुर निवासी गायत्री देवी, पीरपैंती बहुआ टोली निवासी अनिल कुमार व नवादा के हिसुआ आनंद बाजार निवासी सरजू प्रसाद को आरोपित बनाया गया है.

उक्त जमीन दादा ने 1986 में खरीदी थी. दादा-दादी की मृत्यु के बाद उसके पिता अशोक प्रसाद समेत छह भाई-बहन उस जमीन के हकदार हुए. इसी बीच पिता मानसिक तौर पर अस्वस्थ हो गये, तो सभी लोगों ने मिल कर 2005 में जमीन मदन प्रसाद की पत्नी चिंता देवी को बेच दी. फिर उनलोगों ने राजेंद्र प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी के नाम से बेच दिया. निखिल ने जमीन का अब तक का लगान व निगम में टैक्स जमा कराया है. इस संबंध में निखिल ने एसपी को आवेदन देकर न्याय मांगा. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एफआइआर दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें